शहर के राजड्योढ़ी में विष्णु महायज्ञ शुरू हो गया. शहरवासी सात दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बन सकते हैं. इसके लिए महायज्ञ में विविध धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित कराये जा रहे हैं.
Advertisement
विष्णु महायज्ञ शुरू, भक्ति में रमे श्रद्धालु
शहर के राजड्योढ़ी में विष्णु महायज्ञ शुरू हो गया. शहरवासी सात दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बन सकते हैं. इसके लिए महायज्ञ में विविध धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित कराये जा रहे हैं. बेतिया : शहर की गलियां शनिवार को भक्ति के वातावरण में रम गयीं. चहुंओर प्रभु श्रीराम […]
बेतिया : शहर की गलियां शनिवार को भक्ति के वातावरण में रम गयीं. चहुंओर प्रभु श्रीराम के जयघोष गूंजते रहे. महिलाओं का मंगलगीत जहां पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया. वहीं यज्ञाचार्यों के मंत्रोच्चारण से शहर तृप्त हो उठा. मौका था राजड्योढ़ी परिसर में शुरू हुए विष्णु महायज्ञ के पहले दिन की भव्य कलश यात्रा का. कलश यात्रा में 1001 कन्या और महिलाएं माथे पर कलश लिये हुए यज्ञ परिसर से निकलीं. यात्रा में सबसे आगे हाथी-घोड़े चल रहे थे. ढ़ोल-नगाडों के संग कलश यात्रा में शामिल युवा प्रभु श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे.
यात्रा यज्ञ परिसर से निकलकर सोआ बाबू, लाल बाजार, चर्च रोड, राजगुरू चौक, आर्य समाज रोड, द्वारदेवी स्थान, तुरहा टोली, कालीबाग, नया बाजार होते हुए वापस राजड्योढ़ी शिव मंदिर तक पहुंचा. जहां काशी से आये यज्ञाचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के संग यज्ञ परिसर में कलश स्थापित कराया. कलश यात्रा में नप उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी, पाषर्द विजय पटवा समेत अन्य लोग शामिल रहे.
स्वामी अनुराग करेंगे प्रवचन
वृंदावन से पधारे बाल स्वामी अनुराग कृष्ण शास्त्री के मुखारबिंद से महायज्ञ में अध्यात्मिक प्रवचन सुनने का मौका मिलेगा. प्रवचन सात दिनों तक रोज शाम 5 बजे से सात बजे तक होगा.
कृष्णलीला का भी होगा आयोजन
महायज्ञ में कृष्ण लीला का भी आयोजन होगा. इसके लिए मथुरा से कृष्ण लीला मंडली को बुलाया गया है. यह रोज शाम सात बजे से शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement