बेतिया : नियोजित शिक्षकों की बैठक रविवार को एमजेके कॉलेज परिसर मे शमशाद आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आये दिन नियोजित शिक्षकों के साथ हो रहे भेदभाव पर चिंता जाहिर की गयी. शिक्षकों ने कहा कि भेदभाव की एक बड़ी वजह शिक्षकों का संगठित नहीं होना है. नियोजित शिक्षक कई संगठनों के नाम पर अलग-अलग बंटे है.
यदि सभी संगठन के नाम पर अलग-अलग बंटे है. यदि सभी संगठन मिलकर नियोजित शिक्षक महासंघ के बैनर तले जमा हो जायें तो संगठन भी सशक्त होगा और भेदभाव भी नहीं होगा. बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने इस समस्या से निजात के लिए नियोजित शिक्षक महासंघ के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर औरंगजेब रजा, श्यामाकांत गिरि, पांडेय धर्मेंद्र शर्मा, राहुल राज, उपेंद्र कुमार, संत यादव, सीमा कुमारी, रेणु कुमारी, स्मिता, रिचा पांडेय, गौतम कुमार, राकेश दीक्षित, प्रभु राव, मधुरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे.