बेतिया : अमृतसर से दरभंगा जाने वाली जननायक एक्सप्रेस में डकैती के वारदात के पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. रेल पुलिस डकैतों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. छापेमारी अभियान के बाद भी डकैत रेल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है.
Advertisement
जननायक ट्रेन डकैती से नहीं उठा परदा
बेतिया : अमृतसर से दरभंगा जाने वाली जननायक एक्सप्रेस में डकैती के वारदात के पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. रेल पुलिस डकैतों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. छापेमारी अभियान के बाद भी डकैत रेल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है. जबकि […]
जबकि डकैतों को पकड़ने के लिए रोज रेल के बड़े अधिकारी नये निर्देश ही जारी कर रहे हैं. घटना के बाद रेल एसपी बीएन झा ने त्वरित कार्रवाई करते स्कॉर्ट पार्टी के जवानों को निलंबित कर दिया था. इधर शनिवार को रेल एसपी डकैती कांड में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए रेल पुलिस के अधिकारियों के साथ बेतिया में समीक्षा बैठक भी की. उन्होंने कहा कि इस कांड में शामिल अपराधियों की हर हाल में गिरफ्तारी होनी चाहिए. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर के अहले सुबह डाउन जननायक एक्सप्रेस में डकैती की घटना घटी. पीडि़त यात्रियों ने बताया था कि डकैत यात्री के वेश में नरकटियागंज में सवार हुए थे. जैसे ही ट्रेन नरकटियागंज से खुली वे लोग लूटपाट करना शुरू कर दिये और मझौलिया स्टेशन से पहले चेन पुलिंग कर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement