बेतिया : नवीन हत्याकांड के मुख्य आरोपी बंटी कुमार ने बुधवार को सीजेएम के कोर्ट में पुलिस दबिस के कारण आत्म सर्मपण कर दिया. जिससे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बसवरिया के रहने वाले बंटी पर इसी मोहल्ले के ताराचंद के पुत्र नवीन कुमार की चाकू से गोंद कर हत्या करने का आरोप है.
11 दिसंबर को हुई इस हत्याकांड में 18 दिसंबर को त्वरीत कार्रवाई करते हुए इस्तेहार चस्पाया था. वहीं वर्ष 2013 में स्टेशन चौक के दुर्गा होटल में हुई अधिवक्ता पुत्र रामू झा के हत्यारोपी दिलीप पटेल ने भी न्यायिक दंडाधिकारी कुमार सुधांशु के कोर्ट में आत्म सर्मपण कर दिया. जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. दिलीप एक साल से फरार चल रहा था. न्यायालय से उसके विरूद्ध कुर्की-जब्ती का आदेश निकला था.