बेतिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बुधवार को एक ही दिन चोरों ने तीन बाइक उड़ा ली. चोरी गयी तीनों बाइक में से अभी तक एक भी बाइक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. इधर तीनों बाइक मालिकों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें खैरटिया के मनोज यादव, बैकुठवा के अशोक कुमार व ग्रामीण बैंक के संदीप कुमार के बाइक चोरी की घटना शामिल है.
मंगलवार की रात मनोज यादव की बाइक उसके घर से, अशोक की बाइक नवका टोला बहोरन चौक के समीप से व बैंक कर्मी संदीप कुमार की बाइक ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के समीप से उड़ा ली. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सभी घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज करके के जांच की जा रही है.