Advertisement
25 अल्ट्रासाउंड पर 30 दिनों की रोक
बेतिया : जिले में संचालित हो रहे 25 अल्ट्रासाउंड सेंटर के कार्य पर सिविल सर्जन ने तत्काल 30 दिनों की रोक लगा दी. सीएस डा. नंद कुमार मिश्रा ने यह कार्रवाई अल्ट्रासाउंड संचालन के मासिक रिपोर्ट नहीं सौपने पर की है. अगर एक सप्ताह के अंदर उक्त अल्ट्रासाउंड संचालक रिपोर्ट नहीं सौपेंगे तो उनके संचालन […]
बेतिया : जिले में संचालित हो रहे 25 अल्ट्रासाउंड सेंटर के कार्य पर सिविल सर्जन ने तत्काल 30 दिनों की रोक लगा दी. सीएस डा. नंद कुमार मिश्रा ने यह कार्रवाई अल्ट्रासाउंड संचालन के मासिक रिपोर्ट नहीं सौपने पर की है.
अगर एक सप्ताह के अंदर उक्त अल्ट्रासाउंड संचालक रिपोर्ट नहीं सौपेंगे तो उनके संचालन का लाइसेंस रद्द कर दी जायेगी. इसमें लौरिया के अपना हेल्थ केयर, बलथर के सुपर अल्ट्रासाउंड, मधुबनी के श्रीसाई अल्ट्रासाउंड, नरकटियागंज के सुपर अल्ट्रासाउंड एंड जांच घर, आइ इंडियन अल्ट्रासाउंड, बेतिया के आदित्य अल्ट्रासाउंड, नेयमुल्लही आरके अल्ट्रासाउंड सेंटर, मेसर्स त्रिवेणी, वेस्ट्रन, मनोरमा, ममता, शिखा, कुमार, मैक्स, बिहार, शांति, लक्ष्मी, डायग्नोसिक सेंटर, जनता, शाहीन, स्टार, मझौलिया के अपोलो, सिकटा के आजाद, मैनाटांड के पोपुलर, नरकटियागंज के स्टार,जनता व मधुबनी के अल्ट्रासाउंड सेंटर शामिल है. सीएस ने कहा कि हर महीना के पाचवीं तारिख को उक्त रिपोर्ट जमा करना है. लेकिन उक्त अल्ट्रासाउंड के संचालकों ने रिपोर्ट जमा नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement