13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूंजे कैरोल गीत, सजने लगा गिरजाघर

बेतिया : सितारा झिलमिल झिलमिल चमकता सबको ये संदेश देता बेतलेहम के गोशाले मे यीशु राजा है जन्मा, ऐ पाक रात, दूत सेना स्वर्ग से उतर के, तेरा हो अभिषेक अमन के राजकुमार… जैसे गीतों से आगमन काल में नगर के कृश्चन क्वार्टर की गलियां शाम होते ही गूंजने लगी है. इसी क्रम में मंगलवार […]

बेतिया : सितारा झिलमिल झिलमिल चमकता सबको ये संदेश देता बेतलेहम के गोशाले मे यीशु राजा है जन्मा, ऐ पाक रात, दूत सेना स्वर्ग से उतर के, तेरा हो अभिषेक अमन के राजकुमार… जैसे गीतों से आगमन काल में नगर के कृश्चन क्वार्टर की गलियां शाम होते ही गूंजने लगी है.

इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम मुहल्ले के युवाओं द्वारा कैरोल गीत का आयोजन किया गया. जिसमें लोग विभिन्न प्रकार के वाद्ययंत्र ट्रिपल, कांगों तथा झाल के साथ शाम होते ही बालक यीशु के स्वागत में गाये जाने वाले कैरोल गीतों के गायन में जुट गये. कैरोल का नेतृत्व कर रहे राहुल राजेश शाह ने बताया कि प्रतिवर्ष कृश्चन क्वार्टर के युवाओं द्वारा एकजुट होकर कैरोल गायन किया जाता है.जिसका उद्देश्य समाज को एक सूत्र में पिरोने तथा शांति व प्यार का संदेश देना होता है.

कैरोल गायन में सौरभ मैथ्यु, रवि मैथ्यु, विकास जेम्स, शैल विक्टर, विशाल, गौरव, राज राजेश शाह, मेराज, राज इग्नासिउस सहित अन्य शामिल हुए. क्रिसमस पर्व के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी नगर के महागिरजाघर नेटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी के साथ-साथ बेतिया धर्मप्रांत के अन्य सभी गिरजाघरों को सजाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

इस बार गिरजाघर को नये व आकर्षक रूप में देखा जा सकता है. जिसके लिए रंगरोगन का काम पूरा हो चुका है तथा सजावट अंतिम चरण पर है. बाहरी हिस्से को रंगबिरंगी लाइटों से तथा अंदर के भाग को रंगबिरंगे बल्ब, तारे व रॉलेक्स से सजाया जायेगा. इसके अलावा गिरजाघर परिसर मे दो गोशालाओं का भी निर्माण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें