बेतिया : कुहासे की मार अब गाडि़यों की रफ्तार पर पड़ने लगा है. कुहासे के कारण प्रतिदिन गाडि़यों की रफ्तार में कमी आ रही है. जिससे यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को आधा दर्जन ट्रेने कुहासे के कारण घंटो विलंब से बेतिया स्टेशन पर पहुंची. जिसमें […]
बेतिया : कुहासे की मार अब गाडि़यों की रफ्तार पर पड़ने लगा है. कुहासे के कारण प्रतिदिन गाडि़यों की रफ्तार में कमी आ रही है. जिससे यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को आधा दर्जन ट्रेने कुहासे के कारण घंटो विलंब से बेतिया स्टेशन पर पहुंची.
जिसमें अमृतसर से दरभंगा जाने वाले डाउन जननायक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 10 घंटा विलंब से बेतिया स्टेशन पहुंची.
आनंद बिहार (दिल्ली) से मुजफ्फरपुर जाने वाली डाउन सुपर फास्ट सप्तक्रांति अपने निर्धारित समय से साढ़े 2 घंटा विलंब से बेतिया स्टेशन पहुंची. गोरखपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली सवारी गाड़ी 55042 अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से बेतिया स्टेशन पहुंची.
मुजफ्फरपुर से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी 55207 अपने निर्धारित समय से 1 घंटा विलंब से बेतिया स्टेशन पहुंची. इस संबंध मे स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी जानकारी समस्तीपुर रेल मंडल को दे गयी है. अधिक कुहासे के कारण गाडि़यों की रफ्तार में कमी हो गयी है.