साठी : राधिका सेवा यतन पेट्रोल पंप साठी पर मंगलवार की रात छापेमारी कर काला बाजारी का 10 गैलन मे रखा 470 लीटर डीजल व तीन मोटर साइकिल को पुलिस ने जब्त किया है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तेल की कालाबाजारी करने के नियत से गिरोह साठी पेट्रोल पंप पर तेल भरा रहे है.
सूचना मिलते ही दारोगा नेयाज अहमद, पुअनि रत्नेश वर्मा और पुलिस जवानों ने छापेमारी किये. छापेमारी के दौरान कालाबाजारी करने वाले पुलिस को देख गैलन में रखे डीजल व बाइक छोड़ फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी नरकटियागंज चंदन प्रसाद तथा अन्य वरीय अधिकारियों को दिया है.
उन्होंने कहा कि बीडीओ के निर्देश पर पहुंचे मार्केटिंग ऑफिसर अमरेंद्र कुमार ने मामले को सत्य पाते हुए अमरे आलम सहित आधा दर्जन नामजद एवं आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ डीजल तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अगर इसमें पेट्रोल पंप मालिक संलिप्त पाये गये तो उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह धंधा डबल का है. दस हजार का पेट्रोल या डीजल नेपाल सीमा के अंदर पहुंचा देने पर 20 हजार का हो जाता है.