बगहा. ठकराहा थाना के उमा टोला गांव की एक नाबालिग लड़की (12 वर्ष ) के साथ गैंग रेप किये जाने का मामला सामने आया है. पीडि़ता जब बेहोश हो गयी तो आरोपित उसे गन्ने के खेत में छोड़ कर भाग गये.
रात भर पीडि़ता बेहोशी की हालत में सरेह में पड़ी रही. सोमवार की सुबह में लोग जब शौच करने के लिए सरेह में गये तो गन्ने के खेत में बेहोश पड़ी पीडि़ता का पाया. आनन – फानन में उसे घर लाया गया.
स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद पीडि़ता जब होश में आयी तो यह मामला पुलिस के पास पहुंचा. एसडीपीओ रामचंद्र राजगुरु ने बताया कि पीडि़ता एवं उसके परिजनों का बयान दर्ज किया गया है.
नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच कराने के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. ठकराहा थाने के उमाटोला कुटी टोला गोविंद यादव एवं उसके बहनोई पर नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप है.
शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तारी होगी. पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर के बाद पीडि़ता घास काटने के लिए उमा टोला एवं कुटी टोला के बीच सरेह में गयी थी.
वहां पहले से घात लगाये आरोपितों ने पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया. जब वह बेहोश हो गयी तो दोनों आरोपित पीडि़ता को छोड़ कर भाग गये. उधर, देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं आयी तो परिजन चिंतित हुए. काफी खोजबीन की. लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिली.