14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक घायल

बेतिया : जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर बुधवार की देर संध्या हुए सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सिकटा थाना के हरसरी गांव निवासी मंटू पासवान की पुत्री अर्चना कुमारी (7) अपने दरवाजे पर बैठी थी कि […]

बेतिया : जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर बुधवार की देर संध्या हुए सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सिकटा थाना के हरसरी गांव निवासी मंटू पासवान की पुत्री अर्चना कुमारी (7) अपने दरवाजे पर बैठी थी कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने ठोकर मार फरार हो गया.

मझौलिया थाना के परसा गांव मे ध्रुव तिवारी की पत्नी आभा देवी अपने लड़के के साथ मैनाटांड से दवा कराकर घर लौट ने के क्रम में पारस पकड़ी के समीप ब्रेकर पर बाइक से गिर गयी तथा बलथर थाना के धनकुटवा गांव निवासी सिहदेश्वर गिरी का पुत्र रवि कुमार बकुलहर चौक के समीप बाइक का संतुलन खो दिया और बाइक सहित पुल में जा गिरा. वही लौरिया थाना के सिसवनिया के प्रयाग यादव आवश्यक कार्य से सहोदरा जा रहे थे कि जमुनिया के समीप बाइक गिर गया.

वहीं चनपटिया थाना के महना गांव मे अपने दरवाजा पर बैठे एक ही परिवार के मां सहित पुत्र व पुत्री को बाइक ने ठोकर मार दी. जिसे ग्रामीणों ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया तथा बाइक चालक फरार होने में सफल रहा. घायलों की पहचान मां रीना देवी, भूलन कुमार, अनिता कुमारी के रूप में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें