बेतिया/ नौतन : आखिर कौन सी चूक नौतन पुलिस से बार-बार हो जा रही है. जिसके कारण पब्लिक उग्र हो कर पुलिस पर हमला कर देती है. एक दो नहीं बल्कि तीन घटनाएं महज आठ माह के अंदर नौतन थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला की घट चुकी है.
हर बार पुलिस पदाधिकारियों को जान बचा कर भागना पड़ता है. पूर्व के इन घटनाओं से आखिर कार नौतन पुलिस क्यों सीख नहीं ले रही है कि बार-बार उसे इस परेशानी से सामना करना पड़ रहा है.