बेतिया : चनपटिया थाना के अलग-अलग दो सड़क मार्गों पर बुधवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी. वहीं कुल पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज जीएमसीएच मे चल रहा है.
जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के करनमेया निवासी अजय कुमार (22), चंद्रकिशोर राम (26)सुमन कुमार (20) एक ही बाइक से लोहिरिया चौक जा रहे थे कि बेतिया-बलथर सड़क मार्ग के मोतीछापर के समीप बोलेरो ने ठोकर मार फरार होने में सफल रहा.
वहीं, टिकुलिया और कैथवलिया के बीच तेज रफ्तार से आ रही मैजिक गाड़ी ने दो बाइक को ठोकर मार फरार होने में सफल रहा. सिकटा से वापस आ रहे लौरिया विधायक विनय बिहारी ने स्थिति गंभीर देख तीनों घायलों को अपने निजी कोष से वाहन की व्यवस्था कर इलाज के लिए जीएमसीएच
लाये, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया व दो की चिकित्सा चल रही है.
मृतक की पहचान नगर थाना के मस्जिदिया वसंत टोला वार्ड नंबर एक निवासी मोजाहीद हुसैन का पुत्र सोएब अख्तर(25) व घायलों की पहचान सिरिसिया थाना के जोनवलिया गांव निवासी विजय कुमार (22), राकेश कुमार (23) के रूप में हुई है.