29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज गये छठ घाट, सांयकालीन अर्घ आज

बेतिया : लोक आस्था का महापर्व छठ अब पूरे परवान पर है. संध्या कालीन अर्घ के लिए नगर से लेकर गांव तक छठ घाटों को रंग बिरंगे लाइट व पंडाल से दुल्हन की तरह सजाया गया है. तालाब व नदी की सफाई भी लोगों ने इस पर्व को ध्यान में रख कर किया है. मंगलवार […]

बेतिया : लोक आस्था का महापर्व छठ अब पूरे परवान पर है. संध्या कालीन अर्घ के लिए नगर से लेकर गांव तक छठ घाटों को रंग बिरंगे लाइट व पंडाल से दुल्हन की तरह सजाया गया है. तालाब व नदी की सफाई भी लोगों ने इस पर्व को ध्यान में रख कर किया है. मंगलवार की संध्या घाट पर पहुंच कर व्रती अस्ताचलगामी भास्कर भगवान को अर्घ देगी.

जिला प्रशासन की ओर से इस पर्व को ध्यान में रख कर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये गये हैं. डीएम लोकेश कुमार सिंह ने नगर के सभी प्रमुख घाटों पर बेरिकेडिंग व्यवस्था कराने के लिए नगर परिषद को जिम्मेदारी दी थी. इस कार्य को नप प्रशासन ने पूरा करा दिया है.

एसपी ने छठ घाट पर बैरिकेडिंग का किया निरीक्षण
एसपी विनय कुमार सोमवार की संध्या नगर के सभी प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया. सबसे पहले एसपी दुर्गा बाग छठ घाट पर पहुंचे. मौके पर उपस्थित नप जेई सुजय सुमन को बेरिकेडिंग के बारे में निर्देश दिया. जेई सुजय सुमन ने बताया कि सभी घाटों पर बेरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है. वही बेरिकेडिंग पर उजला फ्लैक्सो पर लाल रंग से खतरा भी लिखा गया है.
ताकि कोई व्रती गहरे पानी में जा कर अर्घ देने का नहीं सोचे. उसके बाद एसपी सागर पोखरा छठ, उतरवारी पोखरा छठ घाट, संत घाट आदि का भी निरीक्षण किये. उन्होंने कहा कि छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. शरारती तत्वों पर पूरी नजर रखी जायेगी.
घाट पर पटाखा छोड़ा, तो होगी कार्रवाई
छठ घाट पर पटाखा छोड़ने पर डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से पाबंदी लगायी है. एसपी विनय कुमार ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले छठ घाट पर पटाखा छोड़ना सख्त मना है. अगर कोई ऐसा करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
पूजा समिति लाउडस्पीकर से देगी सावधानी बरतने
की हिदायत
डीएम लोकेश कुमार सिंह ने नगर के सभी पूजा समितियों को छठ घाट पर लाउड स्पीकर के माध्यम से व्रतियों के बीच सावधानी बरतने का हिदायत देने का निर्देश दिया है. ताकि किसी व्रती को कोई परेशानी नहीं हो. इस पर पूजा समिति पूरा ध्यान रखेंगी.
छठ घाट पर होगी महाआरती
नरकटियागंज. आगामी मंगलवार व बुधवार को होने वाले छठ पूजा को लेकर नगर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में घाट का निर्माण पूजा समितियों द्वारा किया गया है़ घाट की सजावट के साथ-साथ शहर के पूरे गली व मुहल्लों में लाईट की व्यवस्था करने में पूजा समिति के सदस्य जुटे है़ं वहीं प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा को लेकर छठ घाटों पर कई प्रबंध किये जा रहे हैं
ताकि शांतिपूर्ण माहौल में छठ पूजा संपन्न हो सके़ संवेदनशील छठ घाटों को चिन्हित कर नदी में बांस-बल्लों से बैरिकेडिंग करने के साथ साथ भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिये भी प्रशासन की तरफ से तैयारी की गयी है़ शहर के चीनी मिल घाट, धुमनगर घाट, पोखरा चौक घाट, गोपाला ब्रह्म स्थान घाट, नंदपुर खोडी घाट सहित अन्य घाटों पर पंडाल व लाइट की व्यवस्था की तैयारी में पूजा समिति के कार्यकर्ता जुटे हुये है़ं
चीनी मिल के समीप हरबोडा नदी घाट की तैयारी में जुटे जय माता दी लंगर समिति एवं एनयूएसएस के सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तोरण द्वार व पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है़ जय माता दी लंगर समिति के दिनेश जायसवाल, सुधीर जायसवाल तथा एनयूएसएस के संतोष राज ने बताया कि छठ घाट निर्माण में शहरवासियों की सहायता तथा कार्यकर्ताओं की वजह से छठ घाट निर्माण व पूरे शहर में लाइट की व्यवस्था जा रही है़
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया है़ हरदिया नवयुवक संघ के अध्यक्ष, राजन सिंह, संतोष दूबे, त्रिलोकी वर्मा ने बताया कि इस साल घाट पर पंडाल के अलावा तीन टावर पंडाल का निर्माण कराया गया है़एसडीओपी अमन कुमार ने बताया कि छठ घाट पर पुलिस प्रशासन के लोग सादे लिबास मे तैनात रहेंगे़ पुलिस यातायात व्यवस्था के साथ साथ मनचलों पर विशेष नजर रखेगी़ उन्होंने बताया कि सभी छठ घाटों पर पुलिस बल के जवान तैनात किये गये है़ं
तीन शिफ्टों में होगी सफाई
नगर परिषद के सभी वार्ड सहित घाटों पर नगर परिषद के द्वारा सफाई कार्य किया जा रहा है़ सभापति सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार से तीन शिफ्ट में सफाई का कार्य हो रहा है़ इसके लिए जेसीबी एवं ट्रैक्टर टेलर के साथ 70 सफाईकर्मी को लगाया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें