19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तथा मामले की छान बीन जारी है .

लौरिया : रक्सौल के प्रोपर्टी मनोज सिंह पर हुई गोलीबारी कांड में लौरिया थाना के गोनौली गांव से आरोपी आलोक कुमार को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार की. आलोक गौनौली गांव निवासी तुफानी साह का पुत्र है. रक्सौल पुलिस ने लौरिया पुलिस के सहयोग से गुरुवार की रात छापेमारी कर आलोक को उसके घर […]

लौरिया : रक्सौल के प्रोपर्टी मनोज सिंह पर हुई गोलीबारी कांड में लौरिया थाना के गोनौली गांव से आरोपी आलोक कुमार को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार की. आलोक गौनौली गांव निवासी तुफानी साह का पुत्र है.

रक्सौल पुलिस ने लौरिया पुलिस के सहयोग से गुरुवार की रात छापेमारी कर आलोक को उसके घर से पकड़ी. आरोपी आलोक कुमार के खिलाफ रक्सौल नगर थाना प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें वह फरार चल रहा था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी वर्ष 29 जुलाई को रक्सौल के प्रोपर्टी डीलर मनोज सिंह पर कुख्यात अपराधी बब्लू दूबे के इशारे पर आलोक, धनंजय एवं विकास ने मिल कर जानलेवा हमला किया था.
इधर लौरिया थाना के दारोगा अनिल कुमार ने बताया कि आलोक के बारे में साक्ष्य मिला है कि वह कुख्यात बब्लू दूबे से मिलने भागलपुर जेल भी गया था.
जहां मनोज की हत्या की योजना बनी थी. इस कांड के दो आरोपी धनंजय एवं विकास की तलाश पुलिस ने जारी है. आलोक पूर्व में भी हथियार के साथ गिरफ्तार हो चुका है. लेकिन उस वक्त नाबालिग होने के कारण उसकी जमानत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें