बेतिया/ योगापट्टी : शनिचरी थाना के पकडि़हार में जहर खिला कर ट्रैक्टर चालक की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सुन्नी खातून ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पकडि़हार के राजेश्वर उपाध्याय, उनकी पत्नी व पुत्र अरविन्द कुमार उपाध्याय को आरोपित बनाया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में ट्रैक्टर चालक जावेद मियां उर्फ सोनू मियां की पत्नी सुन्नी खातून ने बताया है कि उसका पति रामेश्वर उपाध्याय के यहां वर्षों से ट्रैक्टर चला रहा था. उसका कई माह से तनख्वाह ट्रैक्टर मालिक के यहां बकाया था. वह बकाये तनख्वाह को मांगने मालिक के घर गया था. तभी आरोपियों ने पहले उसके साथ मारपीट की व बाद में जहर खिला दिया. जिससे जावेद की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.