सिकटा : रॉड से गोदकर मासूम निशा की हत्या को लेकर कोई वजह सामने नहीं आ सकी है. जांच में जुटी पुलिस कत्ल के कारणों को ढुंढ़ रही है. ग्रामीणों व पुलिस का मानना है कि एलकेजी में पढ़ने वाली मासूम निशा से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है. पिता शिवकुमार ने किसी के साथ दुश्मनी से इनकार किया है. लिहाजा मामला पेचीदा हो गया है.
चूंकि मासूम की हत्या रॉड से गोदकर की गयी है. लिहाजा हत्या में साजिश की बात सामने आ रही है. हत्यारे ने पूरी तैयारी के बाद निशा को गांव से उठाकर उसकी हत्या की है और उसकी लाश गड्ढे में फेंक दी. पुलिस अपनी प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह को तलाशने में जुटी है. उसका कहना है कि हत्या किस नीयत से हुई, यह जानने के बाद हत्यारे तक पहुंचा जा सकता है. मामले में पुलिस ने आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की है.