13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलकेजी में पढ़ती थी निशा

सिकटा : रॉड से गोदकर मासूम निशा की हत्या को लेकर कोई वजह सामने नहीं आ सकी है. जांच में जुटी पुलिस कत्ल के कारणों को ढुंढ़ रही है. ग्रामीणों व पुलिस का मानना है कि एलकेजी में पढ़ने वाली मासूम निशा से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है. पिता शिवकुमार ने किसी के […]

सिकटा : रॉड से गोदकर मासूम निशा की हत्या को लेकर कोई वजह सामने नहीं आ सकी है. जांच में जुटी पुलिस कत्ल के कारणों को ढुंढ़ रही है. ग्रामीणों व पुलिस का मानना है कि एलकेजी में पढ़ने वाली मासूम निशा से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है. पिता शिवकुमार ने किसी के साथ दुश्मनी से इनकार किया है. लिहाजा मामला पेचीदा हो गया है.

चूंकि मासूम की हत्या रॉड से गोदकर की गयी है. लिहाजा हत्या में साजिश की बात सामने आ रही है. हत्यारे ने पूरी तैयारी के बाद निशा को गांव से उठाकर उसकी हत्या की है और उसकी लाश गड‍्ढे में फेंक दी. पुलिस अपनी प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह को तलाशने में जुटी है. उसका कहना है कि हत्या किस नीयत से हुई, यह जानने के बाद हत्यारे तक पहुंचा जा सकता है. मामले में पुलिस ने आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की है.

तीन भाइयों में इकलौती बहन थी
अभी कल की ही बात है, मासूम निशा स्कूली से लौटी. खाना खाने के बाद मां से खेलकर लौटने की बात बोलकर निकली, लेकिन वापस नहीं आ सकी. तीन भाइयों की इकलौती बहन निशा की लाश आने के बाद मां की चीत्कार से पूरा गांव गूंज उठा. मासूम की बेरहमी से कत्ल की घटना से पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया.
मूंगफली बेचते हैं पिता शिवकुमार
मासूम निशा के पिता शिवकुमार मुंगफली बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. बिटिया की हत्या के बाद वह भी बदहवास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें