चनपटिया : धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, जय मां दुर्गें, जय माता दी आदि गगन भेदी नारों के साथ मां दुर्गा पूजा हेतु विभिन्न जगहों पर कलश यात्रा निकाली गयी.
इस क्रम मे दुर्गा पूजा समिति कुड़वा मठिया दूबे टोला से 108 कुआंरी कन्याओं ने माथे पर कलश रख कर जल यात्रा में शामिल हुई. कलश यात्रा पूजा स्थल से शुरू होकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची. कलश यात्रा में हांथी, घोड़े, ऊंट एवं गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु शामिलल हुए.
प्रखंड के कुहवा मठिया, पकडीहार, महना, कैथवलिया, टिकुलिया चौक, बड़ा बस स्टैंड चौक, मेन बाजार, मछल्ली हट्टा, दुर्गा मंदिर आदि स्थानों पर भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
मौके यज्ञकर्ता जितेंद्र कुमार दूबे, उषा देवी, पंकज कुमार दूबे, संजय कुमार, राकेश कुमार, गौरव कुमार, संदीप, अविनाश, ज्वाला, निलेश आदि मौजूद रहे.