गौनाहा : गौनाहा थाना परिसर मे बना 20 सिपाही का पुलिस बैरक का छह माह बाद भी ताला नहीं खुल सका है.
आज सिपाही जीर्ण-शीर्ण पुराने मकानों मे रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे है. जो पुराना मकान छत से लेकर दिवार तक क्रेक होकर खतरे का संकेत दे रहा है.
वहीं दूसरे के सुरक्षा मे तत्पर रहने वाले सिपाही पुराने मकानों मे अपने आप को हमेशा असुरक्षित महसूस कर रहे है. वहीं ठेकेहार पुलिस बैरक बनवा तो दिया
परंतु छह माह से ताला बंद किये हुए है. पुलिस का कहना है कि बैरक बनवा कर गया उसके बाद फिर गौनाहा नहीं लौट कर आया और इधर पुलिस बैरक होते हमलोग परेशानी झेल रहे है. ठेकेदार से दूरभाष पर बात होती है तो केवल अाश्वासन देता है. अधर ठेकेदार खलील अंसारी से हुई बातचीत में एक सप्ताह पूर्व ही गौनाहा पहुंच कर पुलिस बैरक सिपाहियों को सुपुर्द करने की बात कही गयी थी.