बेतिया : यू डॉयस प्रपत्र पर जिले के निजी विद्यालयों की एक दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को विपिन हाई स्कूल परिसर में आयोजित की गयी.
प्रथम सत्र में नरकटियागंज व बगहा तथा दूसरे सत्र में बेतिया अनुमंडल के करीब 200 प्रस्वीकृत निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान मो. मोतिउर्रहमान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में निजी विद्यालय संचालकों को विद्यालय से संबंधित यू डॉयस प्रपत्र भरने की जानकारी दी गयी.
संभाग प्रभारी पारितोष कुमार झा ने प्रपत्र के एक-एक बिंदू पर फोकस देते हुए उसकी विस्तृत जानकारी दी. साथ ही 10 अक्टूबर तक भरे हुए यू डायर्स प्रपत्र को बीईपी कार्यालय मे जमा कराने की बात कही. मौके पर एडीपीसी राजेश कुमार रावत आदि मौजूद थे.