बेतिया : जंगलों से घिरा झील. खुबसूरत नजारे. मुफीद आबोहवा. शांत वातावरण, प्राकृतिक सुंदरता और कलरव करतीं पक्षियां. जी हां! कुछ ऐसे ही पर्यटन माहौल में अब आप नौका विहार का मजा ले सकेंगे.
इसके लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि उदयपुर पक्षी अभ्यारण्य के सरेया मन में दो अक्तूबर से नौकायन की शुरुआत हो रही है. इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है.