मधुबनी. :प्रभात खबर इस साल भी जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान करेगा. इसको लेकर 11 अगस्त को शहर के मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2015 का आयोजन किया जायेगा. जिले के ऐसे मेधावी छात्र जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है, उन्हें सम्मानित किया जायेगा.
Advertisement
प्रतिभावान छात्र आज होंगे सम्मानित
मधुबनी. :प्रभात खबर इस साल भी जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान करेगा. इसको लेकर 11 अगस्त को शहर के मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2015 का आयोजन किया जायेगा. जिले के ऐसे मेधावी छात्र जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है, उन्हें सम्मानित किया जायेगा. सम्मान […]
सम्मान समारोह में जिले के 2015 में बिहार बोर्ड के दसवीं एवं 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण अपने विद्यालय व महाविद्यालय के प्रथम तीन छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. वहीं सीबीएसई बोर्ड की दसवीं के सभी 10 सीजीपीए उत्तीर्ण छात्रों एवं बारहवीं परीक्षा में उत्तीर्ण प्रथम तीन छात्रों को सम्मानित किया जायेगा.
प्रभात खबर प्रतिभावान छात्रों की प्रतिभा का सम्मान कर उनके मनोबल को ऊंचा करने में सहायक होगी. इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रायोजकों योगदान सराहनीय रही है.
प्रभात खबर के इस प्रयास की चहुंओर प्रशंसा की जा रही है. इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न भागों के करीब तीन सौ छात्रों को सम्मानित किये जायेंगे. इस कार्यक्रम के आयोजन से छात्र, अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन में खुशी व्याप्त है. मालूम हो कि हर साल जिले के प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है. इस साल मैट्रिक व इंटर के जिला टॉपर छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement