मैनाटांड (बेतिया) :थाना क्षेत्र के अशोकवा में किसान पर मंगलवार की सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. किसान जान बचाने के लिए स्कूल में जा छिपा, तो लगभग दो दर्जन हमलावर उसे दौड़ाते हुए स्कूल तक पहुंचे गये, लेकिन ग्रामीणों को आता देख फरार हो गये. सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गयी. घटना से लोग दहशत में है. जानकारी के अनुसार, लिपनी गांव के सर्वेश मुखिया मंगलवार की सुबह अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान बगल के गन्ने के खेत से उनपर गोली चलायी गयी. संयोग रहा कि गोली बगल से गुजरी, सव्रेश जबतक कुछ समझते तब तक ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी.
जान बचाने के लिए वह स्कूल की ओर भागे तो गन्ने के खेत से निकले दो दर्जन हमलावरों ने उन्हें दौड़ा लिया. इन लोगों ने स्कूल में उनकी खोजबीन भी की, लेकिन बाद में ग्रामीणों को आता देख सभी फरार हो गये.