प्रतिनिधि, नरकटियागंज
शनिवार की रात्रि दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गय़े घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के भंटाडीह गांव की है़ कुछ लोगों ने इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस समय पर मौके पर पहुंच गयी तथा मामले को संभाल लिया़ बीच बचाव करने गये चौकीदार को भी चोट आयी है़ बेतिया एसपी विनय कुमार के निर्देश पर भंटाडीह गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है़ दोनों गुट से एक एक लोग को गिरफ्तार किया गया है़
मुस्तफा मियां का घर लक्ष्मण साह के घर से सटा हुआ है़ लगभग एक सप्ताह पूर्व मुस्तफा मियां की बेटी कांटी ठोक रही थी, जिसका विरोध लक्ष्मण साह ने यह कह कर किया कि वह दिवाल उसका है़ इस बात को लेकर दोनों गुटों में कहा सुनी एवं गाली गलौज भी हुआ़ शनिवार को मुस्तफा मियां एवं हरेन्द्र दास के बीच मोबाइल चोरी को ले कर विवाद हुआ़
इसके बाद मुस्तफा मियां हरेन्द्र दास के साथ साथ लक्ष्मण साह को भी गाली देने लगा़ जिसके कारण स्थिति बिगड़ गयी और मारपीट शुरू हो गयी़ मुस्तफा मियां एवं उसके परिजनों ने दाब एवं खांड़ से वार कर हरेन्द्र दास को गंभीर रूप से घायल कर दिया़ हरेन्द्र दास को बेतिया रेफर कर दिया गया है, उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुयी है़ इस घटना में दोनों तरफ से चौकीदार रामबड़ाई, प्रिंस दास, लक्ष्मण साह, कौशल्या देवी, गोरख साह, सुगंती देवी, मुस्तफा मियां, हसनतारा खातून, मेहरून खातून, रोजी एवं अफसाना खातून समेत एक दर्जन लोग घायल हो गय़े शिकारपुर थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों गुटों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ मुस्तफा मियां एवं लक्ष्मण साह को जेल भेजा जा रहा है़