Advertisement
जविप्र दुकानदारों ने निकाला मौन जुलूस
बेतिया : जन वितरण दुकानदारों ने शहर में मौन जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. मौन जुलूस शहीद पार्क से निकल कर कलेक्ट्रेट तक पहुंचा.सैकड़ों की संख्या में मौजूद जविप्र विक्रेता अपनी मांगों के समाधान के लिए प्रदर्शन किये. इसके बाद संघ के प्रतिनिधियों ने डीएम को भी ज्ञापन सौपा. संघ के महामंत्री मदन लाल गुप्ता ने […]
बेतिया : जन वितरण दुकानदारों ने शहर में मौन जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. मौन जुलूस शहीद पार्क से निकल कर कलेक्ट्रेट तक पहुंचा.सैकड़ों की संख्या में मौजूद जविप्र विक्रेता अपनी मांगों के समाधान के लिए प्रदर्शन किये. इसके बाद संघ के प्रतिनिधियों ने डीएम को भी ज्ञापन सौपा. संघ के महामंत्री मदन लाल गुप्ता ने कहा कि उनकी मांग है कि जविप्र दुकानदारों को सरकारी कर्मी का दर्जा दी जाये.
प्रति माह पंद्रह हजार रुपया मानदेय व केरोसिन में कम आपूर्ति पर रोक लगायी जाये. सप्ताह व अन्य पर्व त्योहारों के दिन अवकाश दिया जाये. केरोसिन पर 50 पैसा प्रति लीटर परिवहन व्यय दिया जाय. फूड कैलेंडर लागू हो. प्रदर्शन में सत्येंद्र सिंह, शिवजी तिवारी, म. अबुल, उमेश प्रसाद, नारद सिंह, सुरेश यादव, विक्रम साह, योगेंद्र यादव, मोइम अंसारी, इंदल राम, चंद्रदेव राम, अर्जुन दास, रामचंद्र सिंह, राजदेव तिवारी, दिनेश राम आदि शामिल थे.
हड़ताल पर गये डाटा इंट्री ऑपरेटर
सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे डाटा इंट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, आशु लिपिक, प्रोग्रामर व आइटी ब्यॉज गुरुवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताल पर जाने से पहले डाटा इंट्री संघ ने कलेक्ट्रेट के समीप धरना दिया. संघ के जिला संयोजक अमरेंद्र तिवारी ने कहा कि 12-15 सालों से काम करने के बाद भी सेवा शर्त व नियमावली ही नहीं बनी. इस कारण जॉब की कोई गारंटी ही नहीं दी जा रही है और न ही महंगाई भत्ता ही मिल पा रहा है.
जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि जब तक सरकार 60 वर्ष की जॉब की गारंटी व पंचायतों से हटाये गये ऑपरेटरों का समायोजन नहीं किया जाता है. वे हड़ताल नहीं से नहीं हटेंगे. इस आंदोलन में प्रभाष कुमार कौशलेंद्र कुमार शाही, लक्ष्मण शर्मा, मनोहर यादव, अजीत सिन्हा, संतोष कुमार मिश्र, आनंद कुमार, रुपेश कुमार, प्रभुनाथ सिंह, धमेंद्र कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement