12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल कोर्ट का उद्घाटन . राज्य के सभी अनुमंडल में खुलेंगे न्यायालय : रेड्डी

नरकटियागंज : नुमंडल व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन के साथ ही यहां 6 मामलों की सुनवाई शुरू हुई. सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एल नरसिंहा रेड्डी के साथ पटना से आये न्यायमूर्ति विजयेंद्र नाथ व शिवाजी पांडेय व जिला जज शैलेंद्र पांडेय उपस्थित थे. उनकी उपस्थिति में सब जज गिरीश मिश्र के कोर्ट में 4 तथा […]

नरकटियागंज : नुमंडल व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन के साथ ही यहां 6 मामलों की सुनवाई शुरू हुई. सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एल नरसिंहा रेड्डी के साथ पटना से आये न्यायमूर्ति विजयेंद्र नाथ व शिवाजी पांडेय व जिला जज शैलेंद्र पांडेय उपस्थित थे. उनकी उपस्थिति में सब जज गिरीश मिश्र के कोर्ट में 4 तथा मुंसिफ घनश्याम सिंह के कोर्ट में 2 वादों की सुनवाई हुई.

मंत्र उच्चरण के बाद कोर्ट में दाखिल हुए न्यायाधीश

दोपहर 1.30 बजे मुख्य न्यायमूर्ति एल नरसिंहा रेड्डी ने मंत्रो उच्चरण के बाद फीता काट कर व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन किये. न्यायालय उद्घाटन के इस ऐतिहासिक पल को नगरवासी अपनी आंखों से एक पल के लिए ओझल नहीं होने देना चाहते थे. ब्लॉक परिसर लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था.

कुछ लोग अपनी सेलफोन से इस तस्वीर को उतार रहे थे. उद्घाटन के साथ हीं लोगों को सस्ता एवं सुलभ न्याय मिलने का सपना पूरा होने की उम्मीद भी जगी. मुख्य न्यायाधीश रेड्डी को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुख्य न्यायाधीश के स्वागत में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.

नरकटियागंज बार कौंसिल के अध्यक्ष शंभु कुमार ने अभिनंदन पत्र समर्पित किया. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता दीपक मणि तिवारी ने किया़ इस अवसर पर भाजपा विधायक रश्मि वर्मा, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, लोक अभियोजक अरविंद सिंह, अधिवक्ता एगेंद्र मिश्र, वकील राजेंद्र तिवारी, कौशल झा,गांधी विचार मंच के संयोजक उमेश यादव समेत सैकड़ों अधिवक्ता सहित हजारों लोग उपस्थित थे.

दूर होगी परेशानी

जिला एवं सत्र न्यायधीश शैलेन्द्र पांडेय ने कहा कि अनुमंडल स्तर पर व्यवहार न्यायालय नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था़ अनुमंडल में हीं व्यवहार न्यायालय के खुल जाने से लोगों को जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा़

24 वर्षो बाद नरकटियागंज में खुला न्यायालय

पटना हाईकोर्ट के रजिस्टार जेनरल बी के सिन्हा ने कहा कि नरकटियागंज अनुमंडल वासियों को 24 साल के लंबे इंतजार के बाद न्यायालय की सुविधा मिली. राज्य का यह 12 वां अनुमंडलीय न्यायालय है़ राज्य में व्यवहार न्यायालय की 25 अनुमंडलीय इकाइयां और खुलेंगी.

न्याय में होगा कारगर

डीएम लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय में कोर्ट करने जाने में लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. सुलभ न्याय दिलाने में अनुमंडल न्यायालय मील का पत्थर साबित होगा.

स्वागत गान प्रस्तुत करने वाली छात्राएं हुईं सम्मानित

स्वागत गान गाने वाली सरस्वती शिशु मंदिर के मनीषा रानी, मानसी प्रिया, स्वाती कुमारी, पूजा कुमारी, अंकिता कुमारी, सौम्या कुमारी तथा नभ्या कुमारी को चीफ जस्टिस ने अपने हाथों से पुरस्कार दे कर सम्मानित किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें