17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 75.98 फीसदी छात्र सफल

बेतिया : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार की शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक का परीक्षा फल जारी कर दिया गया है. परिणाम घोषित होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी. घोषित परिणाम में जिले के 27996 परीक्षार्थी उर्त्तीण रहे. जिले का रिजल्ट 75.988 फिसदी रहा. इनमें 77.098 छात्र तथा 67.564 […]

बेतिया : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार की शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक का परीक्षा फल जारी कर दिया गया है. परिणाम घोषित होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी. घोषित परिणाम में जिले के 27996 परीक्षार्थी उर्त्तीण रहे. जिले का रिजल्ट 75.988 फिसदी रहा.
इनमें 77.098 छात्र तथा 67.564 छात्र शामिल रहे. मैट्रिक परीक्षा 2015 में जिले में 37445 परीक्षा पंजीकृत हुए थे. इनमें 37169 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 7780 प्रथम श्रेणी, 14722 द्वितीय श्रेणी तथा 4588 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे. वहीं 10069 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में असफल रहे.
अब्दुल को 84.2 फीसदी अंक
महंत रामरूप गोस्वामी हाई स्कूल बैरिया के छात्र अब्दुल अहद गनी ने मैट्रिक के परीक्षा में 84.2 अंक लाया है. मंशा टोला निवासी अब्दुल मजीद का पुत्र है. उसने बताया कि वह मेडिकल में अपना कैरियर बनाना चाहता है. उसने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता -पिता के साथ शिक्षक प्रदीप कुमार उर्फ बिजली को दी.
नेशनल पब्लिक के छात्रों ने मारी बाजी ,
बेतिया. नगर के नेशनल पब्लिक हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस बार भी मैट्रिक की परीक्षा में परचम लहराया है. आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों ने 84 फीसदी अंक लाया है. इसमें म. बेलाल ने 84.2 प्रतिशत, म. शहबाज , दानिस कमर, आसिफ, सरफे ने 84 प्रतिशत अंक लाये है.
वही इस विद्यालय के मो. आरिफ , आलोक, फौजान, रेहान ने 82 व असरफ अली ने 81 फीसदी अंक लाया है. इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक अफाक हैदर ने दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय के शत प्रतिशत बच्चे सफल हुए है.
ये भी लाये अच्छे अंक
मच्छरगांवा निवासी ब्रजेश प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 74 फीसदी अंक लाया है. उसने बताया कि वह आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है.
आइटीआइ निवासी अरविंद राय के पुत्र अभिषेक कुमार ने 75.2 अंक लाया है. उसने बताया कि वह सिविल सेवा में जाना चाहता है. उसने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया.
मच्छरगांवा निवासी रामाशंकर प्रसाद के पुत्र आशीष कुमार ने 71.8 ने अंक लाया है. उसने बताया कि वह इंजीनियरिंग कर देश की सेवा करना चाहता है.
रविकांत बनना चाहता है इंजीनियर
केएन मोटानी हाई स्कूल शनिचरी के छात्र रविकांत कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 74.6 अंक लाया है. इसके पिता माया शंकर सरस्वती शिशु मंदिर लौरिया में शिक्षक है. उसने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें