21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में नहीं हैं चिकित्सक, ओपीडी ठप

बगहा उपकारा की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं वरीय अधिकारी बगहा : जेल में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. जेल की आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ कैदियों के सेहत की भी चिंता है. गरमी का मौसम है. सामान्य रूप में अभी पाचन क्रिया कमजोर हो जाता है. सर्दी , खांसी, बुखार आदि की भी शिकायत […]

बगहा उपकारा की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं वरीय अधिकारी
बगहा : जेल में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. जेल की आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ कैदियों के सेहत की भी चिंता है. गरमी का मौसम है. सामान्य रूप में अभी पाचन क्रिया कमजोर हो जाता है. सर्दी , खांसी, बुखार आदि की भी शिकायत रहती है.
ऐसे में अगर कोई कैदी गंभीर रूप से बीमार होता है तो जेल में कोई चिकित्सा की व्यवस्था नहीं है. जेल में न तो कोई स्थायी चिकित्सक है और नहीं चिकित्सा कर्मी. इस वजह से बीमार कैदी को सीधे अनुमंडलीय अस्पताल में ही ले कर जाने की नौबत है. हालांकि जेल में कैदियों के इलाज के लिए बगहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएन महतो की प्रतिनियुक्ति की गयी है. लेकिन वे कभी आते नहीं हैं.
जेल में ओपीडी का संचालन तो पूरी तरह से बंद हीं है. जब कोई गंभीर रूप में बीमार होता है, तभी जेल प्रशासन की ओर से उसके इलाज की व्यवस्था होती है.
कैदियों में आक्रोश
जानकार सूत्रों का कहना है कि उल्टी, दस्त, बुखार, खांसी आदि से कई कैदी बीमार भी है. लेकिन उनका उपचार नहीं हो पा रहा है. क्योंकि जेल में ओपीडी का संचालन नहीं होता है.
मामूली बीमारियों के उपचार के लिए जेल में ओपीडी का संचालन किये जाने का प्रावधान है. पर, अस्थायी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों के नहीं रहने केकारण यहां कभी भी ओपीडी नहीं चलता है. इसको लेकर कैदियों में आक्रोश है. यह कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है.
दीवार से गिर रही ईंट
जेल के (डी वाल) की दीवार में बीते 12 मई को आयी भूकंप की वजह से गिर गया है. हालांकि दीवार में दरार तो 25 अप्रैल को आयी भूकंप में हीं आ गया था. लेकिन दीवार के ईंट 12 मई के भूकंप के बाद से खर खर कर गिर रहे हैं. जेल प्रशासन ने उच्चधिकारियों को सूचना दिया है.
पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. गिर रहे दीवार की मरम्मत कब और कैसे होगी, इसके बारे में उच्चधिकारियों की ओर से कोई आदेश नहीं आया है. जेल प्रशासन की ओर से 13 मई को हीं प्रतिवेदन भेजा गया था. लेकिन अभी तक कोई आदेश नहीं आया है. अंदरूनी दीवार गिरने से कैदियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता है.
जीप चालक एक वर्ष
से गायब
जेल में जीप चालक के रूप में अनुबंध पर एक युवक बहाल हुआ था. जीप चालक के पद पर योगदान करने के लिए जुलाई 2014 में वह आया. तत्कालीन जेलर के समक्ष योगदान किया. तीन-चार दिनों तक काम भी किया. फिर वह तीन दिन का अवकाश लेकर घर गया.
करीब 11 माह बीतने वाला है. अभी तक चालक नहीं आया. जीप वैसे हीं बेकार खड़ी है. कभी कभार आवश्यकता पड़ने में जेल में तैनात एक सिपाही से जीप चलवाया जाता है. जेल प्रशासन ने चालक के फरार होने की सूचना वरीय अधिकारियों को दी है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें