Advertisement
कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
नरकटियागंज : आधा दर्जन आपराधिक घटनाओं में वांछित विनय गुप्ता ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. कुख्यात विनय गुप्ता विकास अपहरण कांड का मुख्य आरोपित है़ शिकारपुर पुलिस विनय को विगत पांच माह से तलाश कर रही थी़ उसने अपहरण के बाद सकुशल घर वापस लौटे विकास को एक सप्ताह पूर्व जान से […]
नरकटियागंज : आधा दर्जन आपराधिक घटनाओं में वांछित विनय गुप्ता ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. कुख्यात विनय गुप्ता विकास अपहरण कांड का मुख्य आरोपित है़ शिकारपुर पुलिस विनय को विगत पांच माह से तलाश कर रही थी़ उसने अपहरण के बाद सकुशल घर वापस लौटे विकास को एक सप्ताह पूर्व जान से मारने की धमकी भी दी थी़
जिसके बाद शिकारपुर पुलिस काफी सक्रियता से विनय की तलाश कर रही थी़ लेकिन सूत्रों की माने तो विनय ने पुलिस को धोखे में डाल कर आत्मसमर्पण किया़ विनय ने अपना मोबाइल संतघाट के पास छोड़ दिया था़ पुलिस मोबाइल के टावर लोकेशन का पता लगाने में हीं जुटी रही और विनय ने कोर्ट में समर्पण कर दिया़ शिकारपुर थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर का कहना है कि पुलिसिया दबिश के कारण हीं विनय ने आत्म समर्पण किया है़
क्या है मामला
कुख्यात विनय पर आरोप है कि उसने बीते 22 जनवरी को नगर के सीमेंट व्यवसायी विकास कुमार का अपहरण कर लिया गया था़
परिजनों से बदले में तीन करोड़ की फिरौती की मांग की थी़ पुलिस की सक्रिय भूमिका के बाद विकास को तो छुड़ा लिया गया लेकिन इस घटना के मुख्य सूत्रधार विनय को पुलिस पिछले पांच महीने से तलाश कर रही थी़ इस मामले में विनय की दूसरी पत्नी नीतू रानी तथा सोनू कुमार पहले हीं आत्म समर्पण कर चुके हैं
विदित हो कि विनय शिकारपुर थाने में कार्यरत एक चौकीदार तथा उन व्यवसायी पर गोली चलाने के मामले में जेल जा चुका है़
अभियुक्त गिरफ्तार
सिकटा. कंगली पुलिस ने थाना कांड के एक नामजद अभियुक्त को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. हिरासत में लिये गये अभियुक्त सवेठवा गांव निवासी दिनेश बैठा बताया गया है. थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि हिरासत में लिया गया अभियुक्त के विरूद्ध थाना कांड संख्या 22/14 दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement