11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनय के समर्थन में सड़क पर उतरे नि:शक्त

बगहा : सुबह 10 बजे के आसपास जिले के करीब 30 नि:शक्त अपनी-अपनी ट्राई साइकिल लेकर अनुमंडल मुख्यालय के समीप पहुंचे. एनएच 28 बी को जाम कर दिया. नि:शक्तों ने अपनी ट्राई साइकिल तथा बांस बल्ला लगा कर एसडीएम आवास , एसडीएम कार्यालय, प्रखंड बगहा दो कार्यालय की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर […]

बगहा : सुबह 10 बजे के आसपास जिले के करीब 30 नि:शक्त अपनी-अपनी ट्राई साइकिल लेकर अनुमंडल मुख्यालय के समीप पहुंचे. एनएच 28 बी को जाम कर दिया. नि:शक्तों ने अपनी ट्राई साइकिल तथा बांस बल्ला लगा कर एसडीएम आवास , एसडीएम कार्यालय, प्रखंड बगहा दो कार्यालय की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया. टायर जला कर प्रदर्शन किये.
पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ नारेबाजी की. इस आंदोलन में मुहल्ले के अन्य लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व नि:शक्त संघ के श्यामजी प्रसाद, चंदेश्वर यादव, धर्मेद्र श्रीवास्तव, छोटू कुमार, राजा कुमार, विश्वनाथ कुशवाहा, विश्वनाथ बीन, पप्पू तिवारी, अनिता देवी, उर्मिला देवी, शोभा देवी, रत्नेश कुमार, विशाल कुमार, सुमित यादव आदि शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता की वजह से आरोपित खुलेआम घुम रहे है.
करीब चार घंटे तक एक तरह से चक्का जाम का नजारा रहा. एएसपी शैलेश दीपक के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मो अयूब, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. घंटों के मशक्कत के बाद आंदोलन कारी माने और जाम हटाया गया. एएसपी ने बताया कि इस मामले जब्त स्कॉर्पियो को छोड़ने के मामले की जांच होगी.
दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. आरोपितों की गिरफ्तारी होगी. साथ हीं घायल नि:शक्त विनय के इलाज के लिए मुआवजा दिलाने के संबंध में वरीय अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें