Advertisement
कच्ची सड़क पर नाले का पानी
तीन साल में नहीं हुआ अपेक्षित विकास, हमेशा रहता है नरकटियागंज : जल जमाव तथा नाले का बिखरा पानी वार्ड संख्या आठ की पहचान बन गयी है. जल निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पर नालियों का पानी सड़कों पर फैला रहता है़ नालियों का निर्माण हुआ भी तो उसके पानी के निकासी […]
तीन साल में नहीं हुआ अपेक्षित विकास, हमेशा रहता है
नरकटियागंज : जल जमाव तथा नाले का बिखरा पानी वार्ड संख्या आठ की पहचान बन गयी है. जल निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पर नालियों का पानी सड़कों पर फैला रहता है़
नालियों का निर्माण हुआ भी तो उसके पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं हुई. जिसके कारण जो मकान पुराने और नीचे हैं उन घरों में बरसात के पानी के साथ नालियों का पानी उन घरों में प्रवेश कर जाता है़ सड़कों की हालत भी दयनीय है़
नहीं हुआ सड़कों का निर्माण
वार्ड 8 की निवासी मीना वर्मा का कहना है कि वे लोग पिछले 30 वषों से इस मुहल्ले में रह रहे हैं. उनका मुहल्ला पूरी तरह से उपेक्षित है़ वार्ड में सड़क की कमी सबसे बड़ी समस्या है़ मुख्य मार्ग से वार्ड मे आने के लिए कच्ची सड़क है़ मुहल्ले की कई सड़को को अतिक्रमित कर लिया गया है़ जिसके कारण सड़के संकीर्ण हो गयी है़
नहीं हुआ नाली का निर्माण
इसी वार्ड की निवासी वीणा देवी का कहना है कि मुख्य सड़क का निर्माण तो हो गया मगर नाला नहीं बनने के कारण जल निकासी एक बहुत बड़ी समस्या है़ सड़क पर पानी लग जाता है बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है़ इसी वार्ड के निवासी रामेश्वर प्रसाद का कहना है कि पोस्ट ऑफिस के बगल वाली मुख्य सड़क में लोगों ने नालियों का अतिक्रमण कर लिया है जिससे यहां सालो भर जल जमावरहता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement