बेतिया : जान-पहचान के नाम पर नौतन के धूमनगर में चिमनी दिख कर 5 लाख 60 हजार रुपया की ठगी कर ली. इस बावत पीड़ित समाहरणालय चौक के आलमगीर ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में नौतन थाना धूमनगर कचहरीटोला के विजय कुमार को आरोपी बनाया गया है.
नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आलगीर से विजय कुमार की पूर्व से जान-पहचान थी. इसी बीच आरोपी ने पीड़ित को धूमनगर की चिमनी दिखायी और पैसे की मांग की. जान-पहचान होने के कारण पहले 60 हजार व बाद में 5 लाख रुपया दे दिया. दी गयी राशि एक साल के बाद लौटाने की बात कही गयी.
एक साल बीत जाने के बाद आरोपी ने पीड़ित को एचडीएफसी बैंक का चेक दिया. जो खाते में डालने के बाद बाउंस हो गया. जब इसकी जानकारी उसने विजय को दी,तो फिर उसने 9 जनवरी 2015 व 16 मार्च 015 को चेक दिया. दोनों चेक भी बाउंस हो गया.