11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटी नींद, बैठकर गुजारी रात

रात करीब एक बजे फिर महसूस किये गये भूकंप के झटके बेतिया : भूकंप के भय से जब मंगलवार की आधी रात लोग घर में सोने के लिए पहुंचे, उसी वक्त करीब 1 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. आंख मलते हुए लोग खौफ के साये में घर से भाग निकले. नींद हवा हो […]

रात करीब एक बजे फिर महसूस किये गये भूकंप के झटके
बेतिया : भूकंप के भय से जब मंगलवार की आधी रात लोग घर में सोने के लिए पहुंचे, उसी वक्त करीब 1 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. आंख मलते हुए लोग खौफ के साये में घर से भाग निकले. नींद हवा हो गयी और वे अपना घर छोड़ सड़क पर आ गये. यह झटका इतने कम समय के लिए था कि कुछ लोगों को इसका एहसास भी नहीं हुआ.
भाग-भाग, फिर भूकंप आ गईल..
रात जब भूकंप का झटका आया तो लोग नगर के सभी मुहल्लों में भाग-भाग, फिर भूकंप आ गइल की शोर गूंज उठी थी. भूकंप के इस डर से ऐसा माहौल हो गया कि पूरा बेतिया सड़क पर आ गया. लोग अपने-अपने घरों में ताला बंद कर खुले में टहलने के लिए निकल पड़े. महाराजा स्टेडियम, महाराजा पुस्तकालय, राजडय़ोढ़ी परिसर लोगों से पट गया था.
लगातार भूकंप के झटकों को ले बिजली विभाग एलर्ट
बेतिया. जिले में लगभग 20 दिनों में बार-बार आ रही भूकंप के झटके को देख अब बिजली विभाग ने भी अपने उपभोक्ताओं के आपदा के समस्याओं में सहयोग करने का संकल्प लिया है.
जिले में नवनियुक्त विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत ने अपना पदभार ग्रहण करने के एक दिन के बाद मंगलवार को जिले में आयी भूकंप के झटके को देख बुधवार को श्री प्रशांत ने जिले के सभी विद्युत एसडीओ एवं कनीय अभियंताओं को सख्त निर्देश दिया है कि विद्युत आपूर्ति कार्य में जो गड़बड़ी हो उसे दिन में ही ठीक कर लिया जाये. ताकि रात्रि के समय विद्युत आपूर्ति बाधित न हो. यदि आपदा की घड़ी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है तो बड़ी घटनओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.
यदि भीषण आपदा आती है तो उस परिस्थति में विद्युत आपूर्ति बंद करे. हल्की भूकंप को देख विद्युत आपूर्ति बंद नहीं किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें