19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 25 पैक्स डिफाल्टर

बकाया है 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बेतिया : धान अधिप्राप्ति के लिए सहकारी बैंक से कर्ज लेने के बाद उसे नहीं लौटाने वाले पैक्सों पर कार्रवाई हुई है. सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक प्रभाकर कुमार ने इन पैक्सों को डिफाल्टर घोषित कर दी है. एमडी ने पश्चिम चंपारण जिले के सभी सहकारिता […]

बकाया है 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि
बेतिया : धान अधिप्राप्ति के लिए सहकारी बैंक से कर्ज लेने के बाद उसे नहीं लौटाने वाले पैक्सों पर कार्रवाई हुई है. सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक प्रभाकर कुमार ने इन पैक्सों को डिफाल्टर घोषित कर दी है. एमडी ने पश्चिम चंपारण जिले के सभी सहकारिता बैंक के शाखा प्रबंधक घोषित डिफाल्टर पैक्सों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. तीन दिनों के भीतर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी.
2010 से ही बकाया है कजर्
सहकारिता की ओर से डिफाल्टर घोषित पैक्सों पर 2010 से ही कर्ज बकाया है. वित्तीय वर्ष 2010-11, 2011-12 व 2012-13 के धान अधिप्राप्ति के लिए कर्ज लेने के बाद नहीं लौटाया है.
बकाया है 10.45 करोड़
डिफाल्टर घोषित पैक्सों पर कुल 10 करोड़ 45 लाख 8 हजार 916 रुपये बकाया है.
14 को होगा विस सम्मेलन
चौतरवा : बुधवार को चौतरवा स्थित समूह भवन में चौतरवा मंडल के कार्यकर्ताओं का कार्यशाला आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव ने किया.
संचालन मंडल अध्यक्ष दिनेश राव ने किया. भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी पंचायतों के अध्यक्षों को आगामी अगस्त माह तक के कार्यक्रमों की जानकारी दी. जिला महामंत्री सह बगहा विधानसभा के कार्यशाला प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने आगामी 14 मई को समूह भवन के प्रांगण में होने वाले कार्यशाला की समीक्षा की.
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ताओं को कार्यशाला में आने का न्योता दिया. जिला महामंत्री अंचित्य कुमार लल्ला एवं जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत हलदार ने बगहा विधानसभा में कार्यशाला एवं सम्मेलन की जानकारी दी.
कार्यशाला में पूर्व विधायक श्याम नारायण यादव, लालबाबू शर्मा, शंकर शरण सिंह, सूर्य सिंह, रितू जायसवाल, दीपू तिवारी, विजय राव, सुदामा खरवार, अजय चौबे, सुदर्शन प्रसाद, जयप्रकाश पांडेय, मथुरा प्रसाद, ब्रजेश प्रसाद, श्याम कुमार आदि उपस्थित थे.
निजी जांच घरों की कट रही चांदी
रामनगर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी जांच बंद हो जाने के कारण बाहर के जांच घरों की चांदी कट रही है. सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर तक जांच घर वालों का स्टाफ आउटडोर के अगल-बगल मंडराते रहते है.
मरीजों को कम दाम में जांच करने का झांसा देकर जांच घर ले जाया जाता है. वहां मरीजों से कई तरह के बहाने बना कर मोटी रकम की वसूली की जाती है. कई बार मरीज व जांच घर वालों के स्टाफ से बकझक की नौबत भी आ जाती है. पीएचसी में करीब एक माह से भी ज्यादा समय से अल्ट्रासाउंड बंद पड़ा है. अस्पताल में नि:शुल्क जांच बंद हो जाने के चलते मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल में मरीजों की संख्या भी घट गयी है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शिवचंद भगत ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना नहीं थी. अब इस तरह का कार्य अस्पताल परिसर में नहीं होगा. अस्पताल के गार्ड इस पर नजर रखेंगे. अगर कोई जांच घर वाला दिखा तो तुरंत उसका पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें