13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलरों ने आंदोलन की दी चेतावनी

बेतिया : चंपारण राइस मिलर्स ने विभाग के उदासीनता के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद कर दिया है. मिलरों का आरोप हैं कि वर्ष 2011 से मिलिंग चार्ज व परिवहन व हथालन का भगुतान लंबित है. इसके लिए कई बार आवेदन भी दिया गया, पर भुगतान नहीं हुई. बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश साहू ने की. उन्होंने […]

बेतिया : चंपारण राइस मिलर्स ने विभाग के उदासीनता के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद कर दिया है. मिलरों का आरोप हैं कि वर्ष 2011 से मिलिंग चार्ज व परिवहन व हथालन का भगुतान लंबित है.
इसके लिए कई बार आवेदन भी दिया गया, पर भुगतान नहीं हुई. बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश साहू ने की. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 में ही प्रबंध निदेशक पटना ने मौखिक रूप से निर्देश दिया था कि जिला परिवहन का भुगतान अभिकर्ता के दर पर की जायेगी. जिससे मिलरों को परेशानी नहीं होगी. ऐसा आज तक नहीं हुआ. लालबाबू साह ने बताया कि सीएमआर सेंटर पर मिलरों पर अत्याचार किया जा रहा है. मिलरों के वाहन को चार-पांच दिन सेंटर पर खड़ा कर दिया जाता है. इससे मिलरों की परेशानी बढ़ जाती है.
अगर शिकायत की जाती हैं तो नमी के नाम पर वजन घटाने की धमकी भी दी जाती है. अगर इन सब में सुधार नहीं हुआ तो मिलर्स आंदोलन पर उतर जायेंगे. बैठक के बाद इसकी एक प्रतिलिपि राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को भी सौपा. बैठक में अजय कुमार, सुशील कुमार, रमेश साह, राकेश कुमार, चंद्र मोहन यादव आदि उपस्थित थे.
रामनगर : नगर पंचायत रामनगर में बुधवार को नपं बोर्ड की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद सावित्री देवी व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी राजेश ने किया. बैठक के आरंभ में नेपाल भूकंप त्रसदी में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक के दौरान चतुर्थ राज्य वित्त आयोग से लगभग एक करोड़ रूपये की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी.
मुख्य पार्षद सावित्री देवी ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में नाला व सड़क का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव है. प्रत्येक वार्ड में निर्धनता रेखा से गुजर बसर करने वाले शौचालय विहीन परिवार में शौचालय का निर्माण कराये जाने का भी निर्णय लिया गया. उल्लेखनीय है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में शौचालय निर्माण पर लगभग पांच करोड़ रूपये खर्च किये जाने का प्रावधान है.
उपमुख्य पार्षद ज्याउन नेशा ने बताया कि प्रत्येक वार्ड मे पंद्रह पंद्रह शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. होल्डिंग टैक्स वसूली में तेजी लाये जाने पर भी चर्चा हुई. बड़े बकायादारों को नोटिस भेजे जाने पर भी सहमति बनी. बोर्ड की बैठक में नगर की साफ सफाई का मुद्वा भी उठा. बैठक में निवेदिता शाह, चमन सिंह नेपाली, सीताराम साह, मनोज कुमार, विद्यावती देवी, अमृता सिंह, राजेन्द्र यादव, ब्यूटी देवी, शेख इस्लाम उर्फ गुडु, आनंद प्रकाश, सुगंधी देवी, सविता कुमारी, सुगंधी देवी व अन्य पार्षद सहित नंपकर्मी मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें