Advertisement
बच्चों को भा रहा बुक फेयर
बेतिया : संत जेवियर्स स्कूल में गुरुवार से बुक फेयर की शुरुआत हुई. किताबों की ढेर सारी संकलन के संग शुरू हुए इस फेयर में होनहार छात्रों का खूब मन लगा. सामने मनमाफिक बुक्स मिले तो पढ़ने में कब घंटों बीत गये कुछ पता नहीं चला. बुक फेयर तीन दिनों तक चलेगा. स्कूल के प्राचार्य […]
बेतिया : संत जेवियर्स स्कूल में गुरुवार से बुक फेयर की शुरुआत हुई. किताबों की ढेर सारी संकलन के संग शुरू हुए इस फेयर में होनहार छात्रों का खूब मन लगा. सामने मनमाफिक बुक्स मिले तो पढ़ने में कब घंटों बीत गये कुछ पता नहीं चला. बुक फेयर तीन दिनों तक चलेगा. स्कूल के प्राचार्य फादर जार्ज नेड्डूमटम ने कहा कि किताबें मनोरंजन के साथ ज्ञान भी देती है.
शहर के साथ-साथ विद्यालय इतिहास में पहली बार ऐसा मौका है जब बुक फेयर का आयोजन किया गया हो.इसके तहत गुरुवार व शुक्रवार को विद्यालय के छात्र-छात्रओं तथा शनिवार को अभिभावक इसका लुत्फ उठा सकते है. बुक फेयर के आयोजक स्कोलास्टिक पब्लिकेशन के अभिषेक सिंह व दीपक यादव ने बताया कि फेयर में स्टोरी, नोवेल, इनसाइक्लोपीडिया के साथ-साथ मीडिया व एजुकेशन बुक्स डिमांड में है. मौके पर स्टूडेंट काउंसिल के इशिका भंडारी, धीरज राज, शुभम प्रकाश, मोहित कुमार सहित अन्य ने सहयोग दिया.
छात्रों को भायी यें किताबें
बुक फेयर में एमसी मैरीकॉम की अनब्रेकेबल, जेआरआर टॉलकिन की दी हॉबिट, रेशेल वार्ड की वाटर बार्न, डेन स्मिथ की माई ब्रदर्स सिक्रेटस, जान ग्रीन की लुकिंग फॉर अलास्का तथा एचजी वेल्स की दी इनविजिवल मैन जैसी पुस्तकें डिमांड में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement