Advertisement
जिप उपाध्यक्ष की कुरसी पर अविश्वास का खतरा
बेतिया : जिप उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव उर्फ बब्लू सिंह पर अविश्वास का खतरा बढ़ गया है. 13 पार्षदों ने मंगलवार को जिप अध्यक्ष शिवरानी देवी व डीडीसी जवाहर प्रसाद उपाध्यक्ष पद पर अविश्वास लगाने के लिए प्रस्ताव दिया है. अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. जिप […]
बेतिया : जिप उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव उर्फ बब्लू सिंह पर अविश्वास का खतरा बढ़ गया है. 13 पार्षदों ने मंगलवार को जिप अध्यक्ष शिवरानी देवी व डीडीसी जवाहर प्रसाद उपाध्यक्ष पद पर अविश्वास लगाने के लिए प्रस्ताव दिया है. अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है.
जिप अध्यक्ष शिवरानी देवी ने बताया, अविश्वास का आवेदन मिला है.आवेदन पर विचार किया जा रहा है. डीडीसी सह जिप कार्यपालक पदाधिकारी से बातचीत के बाद ही इस पर तिथि निर्धारित की जायेगी.
त्न उपाध्यक्ष के विरोध में हैं ये पार्षद: उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव के विरोध में उनके प्रखंड क्षेत्र से जिप के उपचुनाव में जीते कुमार आशुतोष के साथ द्रौपदी देवी, कुरेशा खातून, रागनी देवी, कलाम मियां, जरीना अब्दुल्लाह, नारद पांडेय, चुन्नीलाल हजरा, मोमाचा देवी, सूरज कुमार, जोहरा खातून, लालबाबू प्रसाद व आशा देवी शामिल है.
त्न अविश्वास या जिप की राजनीति में नया मोड़ :जिप उपाध्यक्ष के पद पर सचमुच में अविश्वास प्रस्ताव आया हैं या राजनीति की नयी चाल है.
क्योंकि अविश्वास का आवेदन देने वाले अधिकांश पार्षद उपाध्यक्ष व अध्यक्ष के खेमा के बताये जा रहे है. इस आवेदन में कहीं भी उन पार्षदों का चर्चा नहीं है जो उपाध्यक्ष व अध्यक्ष के विरोध में रहते है. अविश्वास पर भी कुछ पार्षदों ने संशय लगा दी है. विरोधी गुट के पार्षदों का कहना हैं कि उपाध्यक्ष के खेमा की यह नयी राजनीति चाल है. अपने लोगों से ही अविश्वास का आवेदन दिलवाया है.
जबकि इधर उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव ने इस बात से इंकार किया है. उनका कहना हैं कि विरोधी उनके पार्षदों को मेल में लेकर अविश्वास लगाना चाहते है.
त्न 17 अक्तूबर को गिरी थी अध्यक्ष की कुरसी : पिछले वर्ष सितंबर माह में पूर्व जिप अध्यक्ष रेणु देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था. प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद 17 अक्तूबर को जिप अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुई.
इसमें पूर्व जिप अध्यक्ष रेणु देवी को हरा कर शिवरानी देवी अध्यक्ष की कुरसी पर कायम हुई. इस अविश्वास के पूरे प्रकरण में उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव की भूमिका काफी अहम थी. अध्यक्ष के कुरसी जाने के बाद से ही जिप उपाध्यक्ष के पद पर भी अविश्वास लगाने की तैयारी चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement