11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के विवाद में किसान की भाला मार हत्या

सरिसवा (प. चंपारण) : बच्चों के विवाद को लेकर बुधवार को 48 वर्षीय एक किसान की भाला मार कर हत्या कर दी गयी. पंचायती के दौरान वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. […]

सरिसवा (प. चंपारण) : बच्चों के विवाद को लेकर बुधवार को 48 वर्षीय एक किसान की भाला मार कर हत्या कर दी गयी. पंचायती के दौरान वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. इस संबंध में मृतक के भाई के आवेदन पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार, गांव के ही राजवंशी यादव व बीरबल यादव के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बाद में मामला दोनों परिवारों के बीच पहुंचा तो कहासुनी होने लगी. धीरे-धीरे बात बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों में सुलह के लिये पंचायत बुलानी पड़ी. बुधवार को पंचायत के दौरान दोनों पक्ष एक बार फिर भिड़ गये. आरोप है कि बीरबल यादव व इसके परिवार के लोगों ने पंचायत के दौरान ही राजवंशी को भाला मार दिया.

इसके बाद लहूलुहान हालत में छोड़ मौके से फरार हो गये. आनन-फानन में राजवंशी को पीएचसी मझौलिया लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक राजवंशी के भाई रामधार यादव के आवेदन पर बीरबल यादव, हरेंद्र यादव सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

गांव में पसरा सन्नाटा. राजवंशी की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी भाला, परसा से लैस होकर आये थे और राजवंशी पर प्रहार कर दिया.

बच्चों के बीच हुआ विवाद कत्ल पर थमा

एक छोटी सी बात पर बच्चों के बीच शुरू हुआ विवाद राजवंशी की कत्ल पर आकर थमा. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह खेल-खेल में रामधार यादव के पुत्र धर्मेद्र, बुनी यादव के पुत्र बुलेट व अशर्फी यादव के पुत्र पिंटू के बीच कहासुनी हुई. फिर मारपीट हुई. इसके बाद मामला दोनों परिवारों के बीच आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें