Advertisement
संयुक्त सचिव में राजेंद्र शीला व अशोक विजयी
बेतिया : पहला बार एसोसिएशन के चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना में संयुक्त सचिव के पद पर राजेंद्र तिवारी, शीला मिश्र व अशोक शर्मा ने बाजी मारी. संयुक्त सचिव के पद राजेंद्र तिवारी सबसे ज्यादा मतों से दूसरी बार इस पद के विजेता बने. वहीं महिला अधिवक्ता सह भाजपा नेत्री शीला मिश्र व अशोक […]
बेतिया : पहला बार एसोसिएशन के चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना में संयुक्त सचिव के पद पर राजेंद्र तिवारी, शीला मिश्र व अशोक शर्मा ने बाजी मारी. संयुक्त सचिव के पद राजेंद्र तिवारी सबसे ज्यादा मतों से दूसरी बार इस पद के विजेता बने.
वहीं महिला अधिवक्ता सह भाजपा नेत्री शीला मिश्र व अशोक शर्मा पहली बार इस पद पर जीते है. इस पद के चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इनमें से तीन सदस्यों का चुनाव करना था. इसकी जानकारी मुख्य चुनाव पदाधिकारी राजवल्लभ राव ने दी.
सहायक सचिव बने राजेश, अलाउद्दीन व संदीप
सहायक सचिव पद पर भी काफी जबरदस्त मुकाबला था. इस पद के लिए कुल 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. इस पद के लिए तीन उम्मीदवारों का चुनाव करना था. इसमें राजेश ओझा, अलाउद्दीन अंसारी व संदीप वर्मा ने जीत हासिल की.
कोषाध्यक्ष के एकल पद पर जीते शिव कुमार
जिला बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद पर शिव कुमार ने पुराने दिग्गजों को हरा कर बाजी मारी. इस पर कुल पांच प्रत्याशी थी. इसमें शिव कुमार को 264, अरविंद पांडेय को 193,ब्रजेश श्रीवास्तव को 187,प्रभाकर मिश्र को 152 व आशुतोष मिश्र को 114 मत मिले.
बदले समीकरण दिग्गज खाये मात
जिला बार एसोसिएशन चुनाव का इस बार का फैसला ऐतिहासिक रहा. बार एसोसिएशन के चुनाव में ऐसा माना जाता रहा हैं कि जातीय बाहुल्य की ही जीत होती है. लेकिन यह गणित अध्यक्ष व सचिव के चुनाव में फेल हो गयी. जबकि दूसरे अन्य पदों पर यह समीकरण देखने को खूब मिला. अगर थोड़ी देर के लिए इस समीकरण को छोड़ कर देखे तो अध्यक्ष पद के विजयी प्रत्याशी व प्रबल प्रतिदंद्धि दोनों एक ही समाज से आते है.
अगर जातीय गठबंधन होती तो किसी एक ही उम्मीदवार को वोट मिलते,दूसरे को नहीं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ दोनों उम्मीदवार को काफी संख्या में वोट आये. हार-जीत का फैसला भी 9 वोटों से हुए. इतना कम का अंतर जिला बार के इतिहास में पहला था. जबकि संयुक्त सचिव व सहायक सचिव आदि के पद का चुनाव देखा जाय तो कहीं न कहीं जातीय समीकरण दिखती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement