Advertisement
हफ्ते में 147 बार लिया शटडाउन
शहर में बिजली कटौती की सबसे प्रमुख वजह शटडाउन बेतिया : दिन सात में 147 घंटे शटडाउन. जी हा! शहर में बिजली आपूर्ति का यही नजारा है. पिछले एक सप्ताह में बिजली अफसरों व कर्मियों ने 10 या 20 बार नहीं पूरे 147 बार शटडाउन लिया है. यह हम नहीं खुद मंसा टोला सब स्टेशन […]
शहर में बिजली कटौती की सबसे प्रमुख वजह शटडाउन
बेतिया : दिन सात में 147 घंटे शटडाउन. जी हा! शहर में बिजली आपूर्ति का यही नजारा है. पिछले एक सप्ताह में बिजली अफसरों व कर्मियों ने 10 या 20 बार नहीं पूरे 147 बार शटडाउन लिया है. यह हम नहीं खुद मंसा टोला सब स्टेशन में दर्ज शटडाउन में आंकड़े बोल रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि सर्वाधिक शटडाउन जंफर जलने व तार टूटने के नाम पर लिया गया है और वह भी खासकर शाम के समय.
लिहाजा बिजली अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है. सवाल यह कि शाम के समय ही क्यों होता है फॉल्ट और सवाल यह भी इतनी दफा शटडाउन लेने की क्यू पड़ी जरूरत. जबकि शहर में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी है.
ग्रिड ने कहा बिजली लो
सोमवार को भी ग्रिड में बिजली की भरपूर उपलब्धता रही.ग्रिड के हरेंद्र दूबे ने बताया कि अभी 20 मेगा वाट बिजली सीएलडी पटना से मिली है. लेकिन शहर महज 18.72 मेगा वाट बिजली ले रहा है. फोन किया हूं कि बिजली लो, लेकिन आधा घंटा बीत गया अभी तक बिजली वितरण घर ने नहीं लिया है.
बेतिया : लोकल फॉल्ट, तार टूटने और जंफर जलने की बात कह कर अब जेई शटडाउन नहीं ले सकेंगे. इसके लिये बिजली दफ्तर में नयी व्यवस्था बना दी गयी है. इस व्यवस्था के तहत जेई से शटडाउन लेने का अधिकार छीन लिया गया है और शटडाउन का रोस्टर तय किया गया है.
इसके मुताबिक अब कंप्लेन आने पर शटडाउन लेने की बजाय संबंधित मुहल्ले की बिजली काट दी जायेगी. इसके बाद रोस्टर के समय उस मुहल्ले में बिजली समस्या को सुलझाया जायेगा. असर यह होगा कि शटडाउन के कारण पूरे फीडर के उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होगी.
बता दें कि ‘प्रभात खबर’ ने 13 अप्रैल के अंक में ग्रिड में फुल लोड, शहर में कटौती शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. खबर में दर्शाया गया था कि जंफर, लोकल फॉल्ट आदि के नाम पर पीक आवर में शटडाउन लिया जाता था. जो वाकई में एक कमाई का खेल था. खबर छपने के बाद बिजली दफ्तर हरकत में आया. आनन-फानन में शटडाउन का रोस्टर तय कर दिया गया. एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि रोस्टर के हिसाब से ही शटडाउन मिलेगा.
हमें यहां करें शिकायत
बिजली वितरण से जुड़ी कोई शिकायत है या आपकों लगता है कि अक्सर शाम के समय ही आपके मुहल्लों बिजली चली जाती है तो आप अपनी बात हमें बताये हम उसे उचित स्थान देंगे हमार नंबर है 06454-245416, 8521544571, 8809500915.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement