विद्युत तार बदलने को ले शहर में रहेगा शट डाउन
बेतिया : गरमी शुरू पर है, पर शहर में विद्युत तार बदलने के कार्य पूरा नहीं हो सका है. इस कारण बिजली सप्लाई भी शट डाउन होने से नहीं मिल पा रहा है. दिन की ज्यादातर बिजली तो शट डाउन में ही चली जा रही है.
शाम का लोड बढ़ने की वजह से इमरजेंसी कटौती की जा रही है. रात में लोकल फॉल्ट और फ्यूज से परेशानी और बढ़ जाती है. हालांकि बिजली अफसर 28 अप्रैल तक विद्युत तार बदलने का कार्य पूरा करने का दावा कर रहे हैं और यह भी इसके बाद लोगों को सुचारु रुप से बिजली मिलेगी. लोकल फॉल्ट, फ्यूज और लोड बढ़ने से इमरजेंसी कटौती पर लगाम लगेगी.
22 किमी में लगाये 30 दिन, 12 किमी बाकी
शहर में विद्युत तार बदलने का कार्य 8 मार्च को शुरू हुआ था. 30 दिन में यानी 8 अप्रैल तक बिजली मजदूरों ने कुल 22 किमी तार बदले हैं. अभी 12 किमी तार बदलने का कार्य बाकी है. बिजली अफसरों का कहना है कि 28 अप्रैल तक काम पूरा हो जायेगा.
जल्द दूर होगी समस्या
विद्युत तार बदलने का काम चल रहा है. 28 अप्रैल तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद बिजली आपूर्ति सुचारु रुप से मिलेगी.
नीरज कुमार, एसडीओ बेतिया