Advertisement
तीन लोगों की हत्या
तीन थानों की पुलिस कर रही जांच पुल निर्माण में लगे मजदूर की हत्या, नहर में फेंका शव सेमरा(बगहा) : त्रिवेणी नहर में पुल निर्माण का काम करने वाले एक मजदूर की गला दबा कर हत्या की गयी है. हत्यारों ने उसकी हत्या कर शव को सेमरा थाने के परोरहा गांव के समीप नहर के […]
तीन थानों की पुलिस कर रही जांच
पुल निर्माण में लगे मजदूर की हत्या, नहर में फेंका शव
सेमरा(बगहा) : त्रिवेणी नहर में पुल निर्माण का काम करने वाले एक मजदूर की गला दबा कर हत्या की गयी है. हत्यारों ने उसकी हत्या कर शव को सेमरा थाने के परोरहा गांव के समीप नहर के पइन में फेंक दिया था. सोमवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया. उसकी पहचान कटिहार जिले के मनोहरपुर गांव निवासी लाल बिहारी उरांव (30 वर्ष ) के रुप में हुई है.
एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. ऐसा लगता है कि हत्या गला दबा कर की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं हत्या के कारणों का खुलासा होगा. पूछताछ के लिए निर्माण कंपनी में काम करने वाले आधा दर्जन मजदूरों को थाने लाया गया है.
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस मामले में निर्माण कंपनी के मुंशी के बयान पर कांड दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि त्रिवेणी नहर के 100 आरडी के समीप पुल (एक्वाडक्ट) का निर्माण हो रहा है. इस निर्माण का ठेका फुलार कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. कंपनी ने कटिहार समेत अन्य जिलों से काम करने के लिए मजदूर लाया है. इसी में मृतक मजदूर भी आया था. मजूदरों ने बताया कि रविवार की देर शाम में लाल बिहारी निर्माण स्थल से यह कह कर गायब हुआ था कि अभी समीप के गांव से आते हैं.
हालांकि वह नियमित रूप से शराब पीता था. शाम 6:30 बजे वह गया था. जब रात के 9 बजे तक नहीं आया तो उसके साथी मजदूरों ने खोजबीन आरंभ की. समीप के गांव परोरहा में भी गये. वहां लोगों से लाल बिहार उरांव के बारे में जानकारी ली. लेकिन किसी ने भी परोराहा गांव में लाल बिहारी के आने की पुष्टि नहीं की. अहले सुबह मजदूर शौच करने के लिए गये थे तो 102 आरडी के समीप नहर के पइन में लाल बिहारी का शव फेंका हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement