Advertisement
आग से 11 घर राख
लौरिया : थाना क्षेत्र के गोबरौरा गांव में चूल्हे से उठी चिनगारी ने 11 मकानों को जलाकर राख कर दिया. ग्रामीणों और अग्निशामक यंत्र के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग से चार लाख के नोट समेत कुल छह लाख की क्षति बतायी जा रही है. आग लगने से चंद्रिका यादव, अंबिका यादव, […]
लौरिया : थाना क्षेत्र के गोबरौरा गांव में चूल्हे से उठी चिनगारी ने 11 मकानों को जलाकर राख कर दिया. ग्रामीणों और अग्निशामक यंत्र के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग से चार लाख के नोट समेत कुल छह लाख की क्षति बतायी जा रही है.
आग लगने से चंद्रिका यादव, अंबिका यादव, रामचंद्र यादव एवं मुकेश यादव के घर में रखे अनाज कपड़े, गहने एवं सभी समान जल कर राख हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि रामचंद्र यादव अपने जमा पुंजी जोड़ कर चार लाख रुपये जमा किये थे. जिसे शुक्रवार को जमीन लिखवाना था. रुपया भी जल कर राख हो गया. आग लगने से लगभग छह लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
घटना स्थल पर बीडीओ संजीव कुमार एवं अंचल निरीक्षक ललितेश्वर प्रसाद शर्मा पहुंच जायजा लिया. गौनाहा प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में आग लगने से समान सहित चौदह बकरी व चार बच्च झुलस गये. बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात आग लगने से मुन्ना शेख का घर जल गया. वहीं आग से घर में रखे समान सहित बकरी व उसके बच्चे भी झुलस गये.
जानकारी के मुताबिक रात्रि 11 बजे आग लग गयी. शोर मचाने पर पूरे गांव के लाग एकत्रित हो गये और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित ने मुआवजे के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दे दिया. घटना की पुष्टि मुखिया पूनम देवी ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement