Advertisement
ओवरब्रिज निर्माण में मानक की अनदेखी
रामनगर : दिन के करीब 12 बज रहे थे. रोज की तरह सड़क पर सामान्य रूप से आवागमन जारी था. अचानक ही रेलवे फाटक के समीप अफरा तफरी मच गई. लोग बचाओ बचाओ चिल्लाते हुए रेलवे क्रॉसिंग की ओर भागने लगे. सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और गन्ना में दबे लोगों […]
रामनगर : दिन के करीब 12 बज रहे थे. रोज की तरह सड़क पर सामान्य रूप से आवागमन जारी था. अचानक ही रेलवे फाटक के समीप अफरा तफरी मच गई. लोग बचाओ बचाओ चिल्लाते हुए रेलवे क्रॉसिंग की ओर भागने लगे. सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और गन्ना में दबे लोगों को बचाने की जद्दोजहद होने लगी.
दरअसल यह स्थिति रेलवे क्रॉसिंग के समीप गन्ना ले कर जा रहे टेलर के पलट जाने की वजह से उत्पन्न हुई थी. पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर तुरंत पहुंच गये. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद एक व्यक्ति के शरीर का कुछ हिस्सा दिखायी दिया. जैसे तैसे प्रशासन व आम लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. हालांकि अफवाह थी कि गन्ना लदे ट्रेलर के पलटने से चार – पांच लोग दबे हैं. इस लिए लोगों ने पूरे टेलर के गन्ना को तितर बितर कर दिया. लेकिन कोई दूसरा दबा हुआ नहीं मिला.
दरअसल, यह दुघर्टना ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान सड़क में बन गये अनगिनत गड्ढ़ों की वजह से हुई. इसको लेकर लोगों में आक्रोश है. ओवर ब्रिज निर्माण कंपनी की ओर से बरती गयी असावधानी के कारण राहगीरों को जान हथेली पर रख कर इस रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी यह कह कर चुप्पी साध लेते हैं कि मामला रेलवे का है. लेकिन जब दुर्घटना होती है , लोग बवाल करते हैं तो उन्हें शांत कराने के दौरान मशक्कत इन्हीं अधिकारियों को करनी पड़ती है.
नहीं बनाया वैकल्पिक रास्ता
जानकार बताते है कि ओवर ब्रिज निर्माण कार्य आरंभ करने के पूर्व हीं निर्माण कंपनी को वैकल्पिक रास्ता बनाना था. ताकि शहर में आवागमन बाधित नहीं हो. जबकि यहां ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. फिर भी किसी वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था निर्माण कंपनी की ओर से नहीं की गयी है. अभी चीनी मिल का पेराई सत्र चल रहा है. इस वजह से भी सड़क पर वाहनों की भीड़ लगी रहती है. चीनी मिल प्रबंधन की ओर से रेलवे गुमटी पर सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया है. इस वजह से काफी हद तक जाम से लोगों को राहत मिलती है और दुर्घटनाओं पर भी काबू पाया जाता है. लेकिन निर्माण कंपनी के अधिकारियों को इससे कोई मतलब नहीं है.
सड़क दुर्घटना में हुई तीसरी मौत
चीनी मिल के पेराई सत्र 2014 – 15 के दौरान गन्ना लाद कर जा रहे ट्रैक्टर के चपेट में आने से पहले भी दो लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पूर्व बीते 7 दिसंबर की शाम भूनेश्वर चौक के समीप विशुनपुरवा निवासी जहांगीर मियां को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. जिसके बाद 18 दिसंबर को तमकुही निवासी रूखसाना खातून की मौत भी गन्ना लाद ले जा रहे ट्रैक्टर के चपेट में आ जाने से हो गई थी.
जजर्र सड़क को ले लोगों में है रोष
नगर के मुख्य सड़क पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज कार्य में नियमों की अनदेखी होने से आये दिन राहगीरों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार दोपहर को रेलवे क्रॉसिंग के समीप जिस स्थान पर गन्ना ले कर जा रहे टेलर के पलट जाने से नवका टोला महुई के दिनेश गौड़ की मौत हुई. वहां पर सड़क की स्थिति पूरी तरह जजर्र है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर यहां सड़क समतल होता तो यह नौबत नहीं आती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement