Advertisement
गोलबंद हुए ग्रामीण, किया प्रदर्शन
ठकराहां : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण गोलबंद हो गये. अस्पताल के सामने जम कर प्रदर्शन किया और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया. आक्रोशित ग्रामीणों में हरि गोंड, विजय चौधरी, खुर्शीद अंसारी, जमीर गद्दी, […]
ठकराहां : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण गोलबंद हो गये. अस्पताल के सामने जम कर प्रदर्शन किया और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया.
आक्रोशित ग्रामीणों में हरि गोंड, विजय चौधरी, खुर्शीद अंसारी, जमीर गद्दी, बबलू सोनी, व्यास पांडेय, मिंटू श्रीवास्तव आदि ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एके पांडेय अधिकांशत: अस्पताल से गायब रहते है. अस्पताल में रहने की बजाय वे यूपी मे अपने निजी क्लिनिक में अधिक समय देते है.
मरीज जब इलाज और दवा के लिए अस्पताल आते हैं तो मालूम पड़ता हैं कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नहीं है. इस वजह से लोग बगैर इलाज कराये हीं वापस चले जाते है.या फिर निजी क्लिनिकों में दोहन के शिकार होते हैं.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अस्पताल मे मरीज वार्ड की स्थिति काफी खराब है. बेड पर चादर नहीं बिछाया जाता है और ना हीं शौचालय की सफाई हीं की जाती है. मरीज वार्ड एवं अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहता है. कई बार इसकी शिकायत की गयी पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.
बीडीओ से मिले आक्रोशित ग्रामीण
अस्पताल के समक्ष हंगामा एवं नारेबाजी करने के बाद आक्रोशित ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे. वहां बीडीओ डा रत्ना श्रीवास्तव से मिले और अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन दिया. बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के आलोक में इस मामले की जांच की जायेगी.
हालांकि बीडीओ ने भी स्वीकार किया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल से लगातार अनुपस्थित रहते हैं. इस संबंध में वरीय अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जायेगा. बीडीओ ने बताया कि जिस तरह की अस्पताल की व्यवस्था है, उससे कभी भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement