11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटखौली ओपी से जुड़े 12 नये गांव

पहल : बेहतर पुलिसिंग व तुरंत सुरक्षा मुहैया कराने को लिया गया फैसला बगहा : लौकरिया थाना क्षेत्र से मंगलपुर एवं यमुनापुर धिरौली पंचायत को काट कर पटखौली ओपी में जोड़ दिया गया है. इसी प्रकार बगहा एक प्रखंड के बांसगांव- मंझरिया पंचायत को चौतरवा थाने से काट कर भैरोगंज थाने में जोड़ दिया गया […]

पहल : बेहतर पुलिसिंग व तुरंत सुरक्षा मुहैया कराने को लिया गया फैसला
बगहा : लौकरिया थाना क्षेत्र से मंगलपुर एवं यमुनापुर धिरौली पंचायत को काट कर पटखौली ओपी में जोड़ दिया गया है. इसी प्रकार बगहा एक प्रखंड के बांसगांव- मंझरिया पंचायत को चौतरवा थाने से काट कर भैरोगंज थाने में जोड़ दिया गया है. अब मंगलपुर एवं यमुनापुर धिरौली पंचायत के गांवों में कोई घटना होगी तो वहां के लोग पटखौली ओपी में कांड दर्ज करायेंगे. उन्हें कांड दर्ज कराने के लिए अपने गांव से करीब 12 किलोमीटर दूर लौकरिया थाने में नहीं जाना पड़ेगा.
इसी तरह बांस गांव मंझरिया पंचायत के लोगों को अब भैरोगंज थाने में कांड दर्ज कराने के लिए आना होगा. एसपी ने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए ऐसा किया गया है. पहले इन गांव के लोगों को थाने आने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी. पुलिस को भी किसी घटना की सूचना मिलती थी तो घटनास्थल पर जाने में काफी वक्त लग जाता था. इस वजह से ऐसा निर्णय लिया गया है.
लोगों की चिरप्रतीक्षित मांग
मंगलपुर औसानी एवं यमुनापुर धिरौली पंचायत के लोग पिछले कई वर्ष से इन पंचायत के गांवों को लौकरिया थाने के बजाय पटखौली थाने से जोड़ने की मांग कर रहे थे. लेकिन उनकी मांग को अनसुनी की जा रही थी.
इस आशय की सूचना जब एसपी शफीउल हक को मिली तो उन्होंने इसे गंभीरता के साथ लिया और जांच के बाद पता चला कि थाना दूर होने के कारण पुलिस को भी इन गांवों में आने में अधिक वक्त लगता है. साथ हीं गांव के लोग कोई गोपनीय सूचना पुलिस तक दूरी की वजह से नहीं पहुंचा पाते हैं. ऐसे में एसपी ने तत्काल प्रभाव से इन तीनों पंचायतों को निकटवर्ती थानों से संबंद्ध करने का आदेश पारित कर दिया.
ये गांव जुड़े
यमुनापुर धिरौली पंचायत के टड़वलिया, नयागांव ,रामपुर, न्हकार, पिपरा धिरौली, रमपुरवा एवं मंगलपुर औसानी पंचायत के मंगलपुर, बांसगांव, औसानी, सुखवन, बारी डोरी, सबेया मुसहरी गांव को जोड़ दिया गया है.
भैरोगंज थाने में जुड़े ये गांव
बांसगांव-मंझरिया पंचायत के बांस गांव, मंझरिया, खजुरी, कदमहवा गांव को जोड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें