21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली सीढ़ी पर सम्मान काबिले तारीफ : डीएम

बेतियाः बच्चों की प्रतिभा को निखारने में उनके अभिभावक व शिक्षक का योगदान होता है. मां-बाप बच्चों के लिए लिये प्रथम पाठशाला हैं. जहां बच्चों का बेस तैयार होता है. प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में जो विद्यार्थी उपस्थित हुए हैं, वे मेधावी तो हैं ही, उनमें कुछ कर गुजरने का उत्साह भी दिख […]

बेतियाः बच्चों की प्रतिभा को निखारने में उनके अभिभावक व शिक्षक का योगदान होता है. मां-बाप बच्चों के लिए लिये प्रथम पाठशाला हैं. जहां बच्चों का बेस तैयार होता है. प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में जो विद्यार्थी उपस्थित हुए हैं, वे मेधावी तो हैं ही, उनमें कुछ कर गुजरने का उत्साह भी दिख रहा है. ये बातें शुक्रवार को शहर के नगर भवन में प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में जिलाधिकारी श्रीधर सी. ने कही.

उन्होंने इस कार्यक्रम के लिये प्रभात खबर परिवार तथा इस कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत के बल पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं. वह सफलता की पहली सीढ़ी है. इस पहली सीढ़ी पर उन्हें प्रभात खबर परिवार की ओर से सम्मानित किया जाना वाकई काबिले तारीफ है. डीएम ने नगर भवन में उपस्थित बच्चों को और अधिक मेहनत कर ऊंचा मुकाम हासिल करने की शुभकामना दी.

कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक सुनील नायक मेघावत, जिला शिक्षा पदाधिकारी ललन झा, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष रेणु देवी, नगर परिषद अध्यक्ष जनक साह आदि ने संबोधित किया. सभी ने प्रभात खबर परिवार की ओर से आयोजित इस सराहनीय पहल की सराहना की. मौके पर डा. देवी लाल यादव, अवधेश तिवारी, मणिंद्र मणि त्रिपाठी, माधवेंद्र दत्त द्विवेदी, प्रतिमा श्रीवास्तव, कविता पांडेय, राकेश कुमार, अजय कुमार, मुनेश कुमार सहित सैंकड़ों छात्र-छात्राएं, गणमान्य अतिथि आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें