बगहा (प. चंपारण) : नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के हरिनगर व भैरोगंज स्टेशन के बीच बुधवार की सुबह नुनिया पट्टी समपार फाटक पर सवारी गाड़ी से एक ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी.
दुर्घटना में ट्रेन के चालक की सूझ-बूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन के इंजन को आंशिक क्षति हुई. इंजन के समीप वाली बोगी में सवार करीब आधा दर्जन यात्रियों को मामूली चोट लगी है. दुर्घटना स्थल से करीब आधा किमी की दूरी पर जा कर ट्रेन रुकी. इंजन का कैटल गार्ड टूट गया था. इस वजह से ट्रेन को धीरे-धीरे हरिनगर स्टेशन पर लाया गया.
भैरोगंज के स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार धर ने बताया कि वाल्मीकिनगर-मुजफ्फरपुर स्पेशल सवारी गाड़ी सुबह 7:22 बजे भैरोगंज से खुली. भैरोगंज स्टेशन के पूरब नुनिया पट्टी गांव के समीप 36 सी समपार फाटक पर चीनी मिल से गन्ना की आपूर्ति कर आ रहे खाली ट्रैक्टर व टेलर से ट्रेन टकरा गयी.
घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची आरपीएफ ने खाली ट्रेलर को जब्त किया है. आरपीएफ के इंस्पेक्टर केके झा ने बताया कि दुर्घटना में कोई क्षति नहीं हुई है. चीफ पीडब्ल्यूआई हरेंद्र राम, एइएन कुणाल, यातायात निरीक्षक मो. कलीम आदि ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
गैंग मैन की लगी ड्यूटी
घना कोहरा की वजह से हुई इस दुर्घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा के लिहाज से फाटक पर एक गैंगमैन की ड्यूटी लगा दी. यातायात निरीक्षक ने बताया कि तत्काल फाटक पर गैंगमैन राजकुमार की ड्यूटी लगा दी गयी है. वह ट्रेनों के आवागमन के वक्त वाहनों के रेल लाइन पर चढ़ने से रोकेंगे.
घटनास्थल पर पड़े ट्रेलर को जब्त कर ग्रामीण मुन्ना सिंह के जिम्मे किया गया है. स्थानीय लोगों ने पूर्व में हुई घटनाओं का हवाले देते हुए रेलवे से फाटक का निर्माण कराने की मांग की.