Advertisement
न चिट्ठी न कोई संदेश अब फेस टू फेस
बेतिया : नव वर्ष 2015 के स्वागत करने व बधाई देने की होड़ में ग्रीटिंग्स का रंग इस बार फीका पड़ते दिखायी दे रहे है. अब चिट्ठी व ग्रीटिंग्स की शुभकामना भेजने वालों की संख्या काफी कम हो गयी है. उससे ज्यादा कहीं अब फेसबुक व सोशल मीडिया व मोबाइल का क्रेज हो गया है. […]
बेतिया : नव वर्ष 2015 के स्वागत करने व बधाई देने की होड़ में ग्रीटिंग्स का रंग इस बार फीका पड़ते दिखायी दे रहे है. अब चिट्ठी व ग्रीटिंग्स की शुभकामना भेजने वालों की संख्या काफी कम हो गयी है. उससे ज्यादा कहीं अब फेसबुक व सोशल मीडिया व मोबाइल का क्रेज हो गया है.
इस लिए जहां बाजार में अभी तक लगभग दिसंबर माह में जहां करीब 12 लाख रुपया का ग्रीटिंग्स कार्ड का कारोबार हुआ है. वही 25 दिसंबर से मोबाइल व नेट पैक के रिचार्ज में काफी उछाल आ गयी है. मोबाइल कंपनी रिचार्ज एजेंटों के अनुसार इधर दो दिन में के अंदर करीब एक करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ है. लाल बाजार के पुष्पक ग्रीटिंग्स विक्रेता गोकुल मोटानी ने बताया कि कार्ड का क्रेज बाजार में है. लेकिन अब बिक्री अन्य सालों की तरह नहीं है. पहले दिसंबर आते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement