बेतिया : कृषि और किसानों का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है. जिला मुख्यालय के संयुक्त कृषि भवन में एकीकृत रूप में कृषि विभाग के सभी कार्यालय चलने लगे हैं. अब चालू माह के अंत तक में पंचायत कृषि कार्यालय काम करने जगेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि जिले के विभिन्न पंचायतों उपलब्ध 202 सरकारी भवन यथा पंचायत सरकार भवन, ई.किसान भवन,विभिन्न कोटियों के सामुदायिक भवन व पुराने ग्राम पंचायत भवनों में पंचायत कृषि कार्यालयों की शुरुआत के आदेश दिये गये हैं. शेष 113 पंचायतों में कृषि कार्यालय खोलने के लिये निजी भवन किराये पर लिये जा रहे हैं. सरकारी दर पर इनका किराया निर्धारित करने का अनुरोध सम्बंधित एसडीएम से किया गया है.
पंचायत किसान कार्यालय में सप्ताह में दो दिन चार घंटे नियमित सुनवाई : जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में कुल 315 पदों के विरुद्ध 120 कृषि समन्वयक व इतने ही पद के 269 किसान सलाहकार नियुक्त व नियोजित हैं. अधिसंख्य को एक से अधिक पंचायतों की जिम्मेदारी है. विभागीय आदेश के आलोक में हर पंचायत कृषि कार्यालय में संबंधित कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों को सप्ताह में दो दिन पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 03 बजे तक किसानों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निदान करना होगा. उनके स्तर से निदान संभव नहीं होने पर वें अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदन सौंपेंगे.
पंचायत से ही मिलेगा योजनाओं का लाभ
पंचायतों में कृषि कार्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. स्थल चिन्हित कर लिया गया है. माह के अंत तक इसे खोलने का लक्ष्य रखा गया है. पंचायत से ही किसानों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
विजय प्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी